Tuesday, December 24, 2024

बिहार पुलिस की किताब पर बनी वेबसीरीज नेटफिल्क्स पर हुई सुपर हिट

दिल्ली

बिहार के एक IPS अधिकारी इन दिनों OTT प्लेटफॉर्म पर बनी वेब सीरीज को लेकर खासे चर्चा में है. ये आईपीएस अधिकारी  हैं अपनी दबंग छवि के लिए मशहूर वरिष्ठ IPS अधिकारी अमित लोढ़ा. वर्तमान में  बिहार पुलिस में इस्पेक्टर जनरल अमित लोढ़ा ने राजनीति, अपराध अपने अनुभवों पर बिहार डायरीज के नाम से एक किताब लिखी. इसी किताब पर आधारित है OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आ रही है वेब सीरीज जिसका नाम है –“खाकी-द बिहार टैप्टर”

इस किताब में तत्कालीन एसपी अमित लोढ़ा ने बिहार के कुख्यात महतो गैंग की चर्चा की है. बिहार के शेखपुर में साल 2000 के दशक में ये गैंग इस इलाके में  सक्रिय था. 2005 में सांसद राजो सिंह की हत्या का आरोप इसी गैंग पर लगा था. इसी गैंग का एक सदस्य था पिंटी महतो , जिसपर हत्या और अपहरण के कई मामले दर्ज थे. वेब सीरीज में पिंटी महतो को चंदन महतो के तौर पर दिखाया गया है. इस वेब सीरीज के लिए संवाद जाने माने फिल्म लेखक नीरज पांडे ने लिखा है.

दरअसल बिहार में इस कालखंड के दौरान जातीय हिंसा चरम पर थी. अगड़ी जात और पिछड़ी जात को लेकर गैंगवार रोजाना का काम था. महतो गैंग नवादा, शेखपुरा, नालंदा तक फैला हुआ था.अमित लोढ़ा को इस इलाके में गैंगवार से निबटने के लिए पुलिस अधिक्षक (SP) बना कर भेजा गया . अमित लोढ़ा ने महतो गैंग के खरनाक शूटर पिंटू महतो को गिरप्तार किया. वर्तमान समय में महतो गैंग का सरगना अशोक महतो मवाजा जेल मे है वहीं पिंटू महतो तिहाड़ जेल में बंद है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news