दिल्ली:राजधानी में मौसम बदलने वाला है और भारतीय मौसम विभाग Weather department ने इस बारे में अपडेट दिया है.मौसम विभाग के मुताबिक इस महीने के आखिर में यानी 31 जनवरी को हल्की बारिश या गरज के साथ हल्के छींटे पड़ सकते हैं.वही मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हमें उम्मीद है कि अब कोहरा धीरे-धीरे कम होगा’.कई राज्यों में ठंड कम होने की सम्भावना है.
Weather department के अनुसार कोहरे में होगी कमी
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से खासकर न्यूनतम तापमान बढ़ना शुरू होगा और अगले तीन से चार दिनों में तापमान में 2 या 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.आसमान में बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान में कमी आएगी.आसमान से बादल भी छटेंगे जिससे कोहरे में कमी आ सकती है.ऐसा अनुमान जताया जा रहा है.IMD ने कहा कि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में रविवार से लगातार दो पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव से इस मौसम की पहली भारी बर्फबारी होने की संभावना है. सर्दी के इस मौसम में पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में पर्वत की चोटियों पर बर्फ पर वो नज़ारा नहीं दिखा जो आमूमन हर वर्ष होता है.
बिहार में भी कम होगी ठंड
बिहार में अभी कुछ दिनों तक ठंड का असर बरकरार रहने का अनुमान है.IMD के अनुसार हिमालय के आसपास के इलाके में बर्फबारी और पछुवा हवा बहने का असर बिहार के मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा.सूबे के विभिन्न जिलों में अगले दो से तीन दिनों तक ठंड और शीतलहर की स्थिति रहेगी.इसके बाद सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद है.पटना मौसम विभाग की माने तो बिहार में लोगों को ना सिर्फ दिन में ठंड से राहत मिलेगी, बल्कि न्यूनतम पारा भी ऊपर चढ़ेगा.
कई राज्यों में होगी हल्की बारिश
आईएमडी ने इसके लिए सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की कमी को जिम्मेदार ठहराया है. पश्चिमी विक्षोभ भूमध्यसागरीय क्षेत्र में उत्पन्न होता है और इससे उत्तर पश्चिम भारत में बेमौसम वर्षा आती है. दिल्ली के अलावा पंजाब,हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है, स्काईमेट ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पंजाब, हरियाणा,पश्चिम उत्तर प्रदेश बिहार के अलग-अलग हिस्सों में घने से बहुत कोहरे की स्थिति होने की उम्मीद है.