Sunday, February 23, 2025

WB Poll Result :TMC की बंपर जीत के बीच बंगाल हिंसा पर राजनीति गर्माई,रविशंकर प्रसाद पहुंचे कोलकाता

कोलकाता  :  पश्चिम बंगाल में शनिवार को हुए पंचायत चुनाव के परिणाम लगभग आ गये हैं. चुनाव में सत्तारुढ़ टीएमसी TMC को छप्पड़फाड़ सफलता मिली है. वहीं बीजेपी को जोरदार झटका लगा है.

मतदान का रिजल्ट TMC के पक्ष में

ग्राम पंचायत के 3317 सीटों में से 2626 सीट टीएमसी TMC के खाते मे गई है वहीं केवल 212 सीटे बीजेपी के खाते में आई हैं.लेफ्ट फ्रंट को 41 ,कांग्रेस को 15, ISF को 8 और अन्य के खाते में 324 सीटें गई हैं.

पंचायत समिति  के 341 सीटों में अब तक TMC  के खाते में 264, BJP  के खाते में 8,LF  के खाते में 3 औऱ अन्य के खाते में 9 सीटें गई हैं.

जिला परिषद मे 20 में से 20 सीटें टीएमसी TMC के खाते में गई है.टीएमसी की इस बंपर जीत पर रविशंकर प्रसाद ने ममता बैनर्जी को बधाई दी लेकिन साथ ही कई सवाल किये हैं. रविशंकर प्रसाद ने कोलकाता के साल्ट लेक में बीजेपी दफ्तर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि टीएमसी की जीत धांधली के कारण हुई है. एक तरफ मतदान का रिजल्ट आ रहा है तो दूसरी तरफ बीजेपी राज्य के हिंसा ग्रस्त इलाकों में जाकर ये पता लगायेगी कि यहां हिंसा की वजह क्या रही ? ग्राउड रिपोर्ट  ये टीम बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा को सोंपेगी

बीजेपी की फैक्ट फाइंडिग टीम पहुंची कोलकाता

पंचायत चुनाव के पहले , चुनाव के दौरान औऱ मतदान खत्म होने के बाद हुई चुनाव हिंसा का जायजा लेने बीजेपी का एक प्रतिनिधि मंडल आज कोलकाता पहुंचा है. इस दल का नेतृत्व बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद कर रहे हैं.

रविशंकर प्रसाद ने कोलकाता पहुंचकर सबसे पहले संवाददाताओं से बात की और ममता सरकार पर कई आरोप लगाये. रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी बीजेपी से डरी हुई है इसलिए हिंसा के सहारे चुनाव जीत रही हैं

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रविशंकर प्रसाद ने बताया कि बंगाल में ग्राम पंचायत चुनाव के मद्देनजर बड़े पैमाने पर हिंसा, हत्या, बम विस्फोट से प्रभावित सभी क्षेत्रों का दौरा करने जा रहे है.हम सभी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने, उन लोगों से मिलने जायेंगे(अगर मिलने दिया गया तो ) जो प्रताड़ित और पीड़ित हैं. ग्राम पंचायत चुनाव में 40 से अधिक लोगों को अपनी जान क्यों गंवानी चाहिए? जो लोग तथाकथित सहयोगी हैं , वो इस हिंसा के खिलाफ चुप्पी  क्यों साधे हुए हैं? हम हर क्षेत्र का दौरा करेंगे और अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.

ममता सरकार ने चुनाव में की धांधली – रविशंकर प्रसाद

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कोलकाता पहुंचते ही आरोप लगाया कि सरकार के निर्देशन में राज्य मे धांधली हो रही है. मृतकों की संख्या को लेकर बीजेपी राज्य चुनाव आयोग के आंकड़ों पर भरोसा नहीं करेंगी. जो आंकड़े राज्य चुनाव आयोग क तरफ से दिये जा रहे हं वो भरोसे के लायक नहीं है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चुनावों के दौरान बंगाल हिंसा में 45 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन सरकार ये आंकड़ा छुपा रही है. बीजेपी का प्रतिनिधि मंडल अलग अलग इलाकों में जाकर जमीनी हालत का जायजा लेगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news