Wayanad Landslide: गुरुवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बहन और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ कन्नूर पहुंचे. यहां से दोनों कांग्रेस नेता वायनाड में भूस्खलन के बाद पैदा हुई स्थिति और राहत बचाव कार्यों का जायजा लेने पहुंचे थे. 30 जुलाई को वायनाड में भारी भूस्खलन के कारण 167 लोगों की मौत हो गई है.
#WATCH केरल: लोकसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड के चूरलमाला में भूस्खलन स्थल पर पहुंचे, जहां 30 जुलाई को भूस्खलन हुआ था जिसमें 167 लोगों की मौत हो गई थी। pic.twitter.com/QqZjZ7fqaO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2024
आज मैं वैसा ही महसूस कर रहा हूँ जैसा मैंने अपने पिता के निधन पर किया था-राहुल गांधी
वायनाड से पूर्व सांसद राहुल गांधी ने पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ वायनाड में मेप्पाडी सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राहत शिविर का दौरा भी किया. यहां भूस्खलन में बचे लोगों को रखा गया है. राहुल और प्रियंका ने लोगों से मुलाकात की. मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि, “आज मैं वैसा ही महसूस कर रहा हूँ जैसा मैंने अपने पिता के निधन पर किया था. यहाँ लोगों ने सिर्फ़ पिता ही नहीं खोया है, बल्कि पूरा परिवार खोया है. हम सभी इन लोगों के प्रति सम्मान और स्नेह के हकदार हैं. पूरे देश का ध्यान वायनाड पर केंद्रित है.”
Today, I feel the same way I did when my father passed away. Here, people have not just lost a father, but entire families.
We all owe these individuals respect and affection. The whole nation’s attention is focused on Wayanad.
: LoP Shri @RahulGandhi
📍 Wayanad, Kerala pic.twitter.com/miXtZm18mb
— Congress (@INCIndia) August 1, 2024
ज्यादातर लोगों उसी इलाके में रहना चाहते हैं- प्रियंका गांधी
वायनाड में दिन बिताने और भूस्खलन प्रभावित पीड़ितों से मुलाकात के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “हमने पूरे दिन लोगों से मुलाकात की है जो इस आपदा से जूझ रहे हैं. हम लोगों को हर संभव सहायता के लिए यहां आए हैं. ऐसे समय में हमें कष्ट से गुजर रहे लोगों की मदद के लिए आगे आने की जरूरत है. प्रशासन और राज्य सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है. आपदा से प्रभावित ज्यादातर लोगों का कहना है कि वे उसी इलाके में रहना चाहते हैं. हमें उसके पुनर्वास लिए कोई समाधान निकालना होगा.”
मुझे वायनाड के लोगों की चिंता है ना कि राजनीति की- राहुल गांधी
वहीं वायनाड के पूर्व सांसद और अब विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “मेरे लिए यह एक राष्ट्रीय आपदा है. अभी राहत-बचाव और सहायता का वक्त है… मुझे वायनाड के लोगों की सहायता की चिंता है ना कि राजनीति की. अभी समय यह सुनिश्चित करने का है कि सभी तरह की सहायता मिले. मुझे अभी राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है. मुझे वायनाड के लोगों में दिलचस्पी है…. मुझे पता है कि अपनों को खोने का गम क्या होता है… मैं गौरवान्वित हूं कि वायनाड के साथ इस घड़ी में वायनाड के लोग, देश के लोग खड़े हैं.”
राहुल गांधी ने कहा, “यह वायनाड, केरल और पूरे देश के लिए एक भयावह त्रासदी है. हम परिस्थिति को देखने आए हैं और यहां पर परिस्थिति दर्दनाक है… हम पीड़ितों की सहायता की पूरी कोशिश करेंगे. अभी कई काम हैं जो करना है. यहां पर मदद कर रहे सभी लोगों का धन्यवाद करूंगा. मेडिकल टीम का शुक्रिया अदा करता हूं.”
ये भी पढ़ें-UP CM Yogi :अयोध्या के दुष्कर्मियों पर फूटा सीएम योगी का गुस्सा–‘मैं यहां नौकरी करने…