दिल्ली दिल्ली नें यमुना के बढ़ते जलस्तर का असर अब रास्तों से साथ साथ मेट्रो स्टेशन्स पर भी पड़ना शुरु हो गया है. दिल्ली के लगभग सभी हिस्सों को एक दूसरे से जोड़ने की सुविधा वाले यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के अंदर पानी घुस गया है, जिसके कारण फिलहाल यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन में यात्रियों की एंट्री ओर एक्जिट को रोक दिया गया है.
दिल्ली मेट्रो कॉरपेरोशन (DMRC) सूचना जारी करते हुए कहा है कि ‘यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकास अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है, हालांकि इंटरचेंज सुविधा अभी भी उपलब्ध है और ब्लू लाइन पर सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं.
Station Update
Entry and exit at Yamuna Bank Metro Station has been temporarily closed due to the rising water levels of the Yamuna River. However, interchange facility is still available and services on Blue Line are running normally.
Kindly plan your journey accordingly.
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) July 13, 2023
यमुना पुल पर स्पीड 30Km से अधिक नहीं- DMRC
दिल्ली मेट्रो ने चार स्टेशन्स से होकर जाने वाली मेट्रो के ड्राइवर्स को सलाह दी है कि जब ट्रेन यमुना के उपर पुल से गुजर रही हो तो वहां ट्रेन की गति 30 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक ना रखी जाये. बाकी रुट्स पर सेवा सामान्य रुप से चलेगी . चार मेट्रो स्टेशन के लिए ट्रेन यमुना के उपर बने ब्रिज से गुजरती है .
Due to rising water levels of the Yamuna, trains are passing through all the four Metro bridges on the river with a restricted speed of 30 kmph as a precautionary measure. Normal services on all corridors.
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) July 13, 2023