Sunday, February 23, 2025

महाकुंभ में Water ATM बना श्रद्धालुओं का बड़ा सहारा, बटन दबाते ही मिल रहा है RO से पीने का पानी

Water ATM :  प्रयागराज महाकुंभ में इस समय करोड़ों लोग रोजना आ रहे हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं के लिए भोजन से भी ज्यादा जरुरी चीज है पानी . खासकर संगम की रेती पर बसे 40 एकड़ से भी बड़े मेला क्षेत्र में श्रद्धालु  जब चल चल कर थक जाते हैं तो सबसे अधिक जरुरत उन्हें जिस चीज की होती है, वो है साफ शुद्ध पीने योग्य पानी. आम तौर पर किसी भी कंपनी का बोतल बंद पानी कम से कम 20 रुपया लीटर मिलता है लेकिन यहां महाकुंभ में प्रशासन ने एक खास तरह की मशीन लगा कर श्रद्धालुओं की इस समस्या को दूर कर दिया है.

पानी  का एटीएम मशीन बना श्रद्धालुओं का सहारा
पानी का एटीएम मशीन बना श्रद्धालुओं का सहारा

Water ATM से  एक रुपये में मिल रहा है एक लीटर शुद्ध RO का पानी

मेला प्रशासन ने पूरे मेला क्षेत्र में लगभग 200 वाटर एटीएम लगाये हैं. लोग जब  मेला क्षेत्र मेंं जब घूम-घूम थक कर जाते हैं और उन्हें पीने के लए पानी की जरुरत होती है तो ये वाटर एटीएम मशीन केवल एक रुपये मे उनकी प्यास बुझाने का इंतजाम कर देता है.मेला प्रशासन ने ये वाटर एटीएम अलग अलग सेक्टर्स और मंदिरों के पास लगाये हैं. ये वाटर एटीएम हर गरीब अमीर के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है. लोग मशीन में एक रुपये का सिक्का डालते हैं और बदले में मशीन उन्हें एक लीटर पानी देता है.  श्रद्धालुओं का कहना है कि योगी सरकार की ये व्यवस्था उन्हें बहुत पसंद आ रही है क्योंकि उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए सबसे जरुरी चीज का इंतजाम काफी कम पैसे में  कर दिया है.

QR कोड से भी सकते हैं पेमेंट 

इस वाटर एटीम की खासियत ये है कि अगर आपके पास एक रुपये का सिक्का नहीं है तो आप यहां यूपीआई के जरिये भी पेमेंट कर सकते हैं. हालांकि अब प्रशासन ने इसे भी फ्री कर देने की बात कही है. अब बिना पेमेंट के बी लोग RO WATER ATM से पानी ले सकते हैं.

Kumbh Water ATM
Kumbh Water ATM

प्रतिदिन 12 से 15 हजार लीटर पानी कराया जा रहा है उपलब्ध

मेला प्रशासन के स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक सभी 200 वाटर एटीएम को मिलाकर यहां प्रतिदिन करीब 12 से 15 हजार लीटर पीने का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. अधिकारियों के मुताबिक शुरु में इसकी कीमत एक रुपया लीटर रखा गया थे लेकिन अब ये पानी मुफ्त ही दिया जा रहा है. एटीएम से पीने का पानी बर्बाद ना हो इसके लिए डिजिटल सेंसर का लगाया गया है. इस एटीएम से एक बार में एक लीटर पानी निकलता है.इसके बाद वो अपने आप ही बंद हो जाता है.

इस वाटर एटीएम से श्रद्धालु काफी खुश नजर आ रहे है क्योंकि इतने भीड़ भीड़ वाले क्षेत्र में पीने के लिए शुद्ध पानी का मिलना बेहद कठिन है. ऐसे में मेला प्रशासन के इस इंतजाम से श्रद्धालु बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news