Sunday, November 17, 2024

Wakf Board Bill: यह सरकार पक्षपात कर रही है-शिवपाल यादव, आपका मकसद इन वर्गों को कमजोर करना है, ताकतवार करना नहीं- चंद्रशेखर आज़ाद

Wakf Board Bill: शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में वक्फ अधिनियम में 40 संशोधन के प्रस्ताव को मिली मंजूरी के बाद ऐसा कहा जा रहा है था सोमवार यानी 5 अगस्त को लोकसभा में सरकार इससे जुड़ा एक विधयक पेश करेगी. हलांकि आज वो पेश नहीं हुआ और अब कहा जा रहा है कि इस हफ्ते पहले ये विधेयक राज्यसभा में पेश किया जाएगा. सरकार के इस फैसले पर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं. समाजवादी पार्टी का कहना है कि सरकार एक वर्ग के साथ पक्षपात कर रही है.

यह सरकार चुन-चुनकर कुछ वर्गों के साथ पक्षपात कर रही है- शिवपाल यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव इटावा में मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “यह सरकार पक्षपात कर रही है, कुछ वर्गों के साथ अन्याय कर रही है. सरकार बनने के बाद सरकार जनता की होती है लेकिन यह सरकार चुन-चुनकर कुछ वर्गों के साथ पक्षपात कर रही है.”

Wakf Board Bill, सरकारें मुसलमानों की कितनी हितैषी हैं यह किसी से छिपा नहीं-चंद्रशेखर आज़ाद

वहीं दिल्ली में आज़ाद समाज पार्टी-कांशीराम के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने वक्फ बोर्ड विधेयक को लेकर कहा कि, “केंद्र, उत्तर प्रदेश और भाजपा की तमाम राज्य सरकारें मुसलमानों की कितनी हितैषी हैं यह किसी से छिपा नहीं है. मैं अच्छी तरह जानता हूं कि आपका मकसद इन वर्गों को कमजोर करना है, ताकतवार करना नहीं…”

ऐसा कहा जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार वक्फ अधिनियम में बड़े संशोधन करने जा रही है. इसी सत्र में संसद में संशोधन विधेयक लाने पर विचार किया जा रहा है. संसद में संशोधन विधेयक पारित होने के बाद वक्फ बोर्ड की अनियंत्रित शक्तियां कम हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें-

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news