LokSabha Speaker Election : लोकसभा में सभापति के चुनाव के लिए आज मतदान होने जा रहा है. सुबह 11 बजे सदन की शुरुआत के साथ ही सभापति के चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरु हो जायेगी. लोकसभा में ये तीसरा मौका है जब पक्ष विपक्ष के बीच सभापति (Loksabha Speaker) के लिए आम सहमति नहीं हो पाई है. ऐसे में दोनों तरफ से मंगलवार को उम्मीदवारों ने अपना अपना नामांकन कर दिया है.
LokSabha Speaker Election : बीजेपी के ओम बिरला के साथ कांग्रेस के.सुरेश का मुकाबला
एनडीए की तऱफ से पूर्व लोकसभा स्पीकर ओम बिरला उम्मीदवार हैं वहीं इंडिया गठबंधन की तऱफ से कांग्रेस के वेटरन लीडर औक सात बार सांसद के सुरेश मैदान में हैं.
बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने इस मतदान में शामिल होने के लिए अपने अपने सासंदों को एक लाइन का व्हीप जारी किया है और सभी को सुबह साढे दस बजे संसद में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है.
लोकसभा में किस गठबंधन के पास कितने सांसदों की ताकत
18वीं लोकसभा में एनडीए के पास जहां बीजेपी के 240 सांसद और कुल मिलाकर एमडीए के पास 293 सासंद हैं. वहीं इंडिया गठबंधन यानी विपक्ष की बात करें तो इंडिया गठबंधन के पास कुल 235 सांसद है इनमें कांग्रेस के पास अब 98 (राहुल गांधी के वायनाड छोड़ने के बाद) सांसद हैं. अन्य के पास 14 सांसद हैं.एक सीट खाली है.
कैसे होगा स्पीकर का चुनाव ?
लोकसभा के सभापति के चुनाव की प्रकिया प्रोटेम स्पीकर शुरु करायेंगे. लोकसभा में प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि माहताब राष्ट्रपति की ओर से नियुक्त किया गये है.
सुबह 11 बजे संसद के शुरु होते ही पहले उन सदस्यों को शपथ दिलाई जायेगी, जो अभी तक सांसद के रुप में शपथ नहीं ले पाये हैं. मंगलवार को 7 सासंद ऐसे रहे जो शपथ नहीं ले पाये.
लोकसभा के स्पीकर के चुनाव के लिए प्रोटेम स्पीकर एक एक कर दोनो पक्षों के उम्मीदार ओम बिरला और के सुरेश को बुलायेंगे, उनका एक प्रस्तावक होगा जो उनके नाम का प्रस्ताव रखेगा. एक अनुमोदक नाम का अनुमोदन करेगा.
फिर दोनों उम्मीदवारों के नाम पर वोटिंग कराई जायेगी. जिस प्रस्ताव के पक्ष में बहुमत होगा, उसे विजेता घोषित किया जायेगा.
फिर सदन के नेता पीएम मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी चुने गये सभापति को आसन तक लेकर जायेंगे.
इसी समय प्रोटेम स्पीकर नये निर्वाचित लोकसभा स्पीकर को आसन सौंप देंगे.
इसके बाद नेता सदन यानी पीएम मोदी और नेत विपक्ष यानी राहुल गांधी भाषणों के साथ नये सभापति को बधाई और शुकामनाएं देंगे.