Monday, December 23, 2024

6th Phase Poll : Loksabha election 2024 में 6ठे चरण की वोटिंग में 58 सीटों पर आज मतदान, कन्हैया, खट्टर, महबूबा समेत साथ इन दिग्गजों की किस्मत है दांव पर

6th Phase Poll :  लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में आज 58 सीटो पर मतदान होने जा रहा है,. इसमें दिल्ली सभी सात सीटों के अलावा 7 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश शामिल है.

6th Phase Poll में जिन 58 सीटों पर आज शनिवार को वोटिंग हो रही है वो हैं-

दिल्ली की सभी 7 सीट– चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली

उत्तर प्रदेश की 14 सीट– सुल्तानपुर, फूलपुर,प्रतापगढ़, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, डुमरियागंज, बस्ती, श्रावस्‍ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, मछलीशहर, जौनपुर, भदोही

हरियाणा की सभी 10 सीट – अंबाला, कुरूक्षेत्र, सिरसा, हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुड़गांव, फ़रीदाबाद

बिहार की 8 सीट – वाल्मिकी नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज (एससी), सीवान, महाराजगंज

पश्चिम बंगाल की 8 सीट– तमलुक, कांथी, घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा, बिष्णुपुर

उडीसा का 6 सीट– भुवनेश्वर, पुरी, ढेंकनाल, क्योंझर (एससी), कटक, संबलपुर

झारखंड की चार सीट– गिरिडीह, धनबाद, रांची, जमशेदपुर

जम्मू कश्मीर की एक सीट– अनंतनाग रौजारी सीट

छठे चरण में 58 सीटों पर होने वाले मतदान में 11.13 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे.इनमें 5 करोड़ 84 लाख पुरुष, 5 करोड 29 लाक महिलाएं और 5120 थरेड जेंडर के लोग शामिल हैं.

छठे चरण के प्रमुख उम्मीदवार

छठे चरण में जिन दिग्गजों की किस्मत इवीएम में बंद होने जा रही है, उसमें उडीसा के संबलपुर से केंद्री मंत्री धर्मेद्र प्रधान(बीजेपी) , दिल्ली में उत्तर पूर्वी सीट से मनोज तिवारी (बीजेपी)- कन्हैया कुमार( कांग्रेस),  सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश से मेनका गांधी, अनंतनाग राजौरी से पीडीपी की महबूबा मुफ्ति  , करनाल मनोहर लाल खट्टर (बीजेपी)  , कुरुक्षेत्र से उद्योगपति नवीन जिंदल और हरियाणा गुरुग्राम से राव इंद्रजीत सिंह का नाम शामिल हैं.

पश्चिंम बंगाल में है कांटे की टक्कर

बंगाल में छठे चऱण में जंगल महल क्षेत्र में मतदान होगा. जंगल महल क्षेत्र में 5 जिलों में 8 लोकसभा सीट आते हैं. शनिवार यानी आज तामलुक, घाटल, कांथी,  झाड़ग्राम, , पुरुलिया, मेदिनीपुर बांकुड़ा और बिष्णुपुर में मतदान है. पिछले लोकसभा चुनाव में इन 8 सीट में से 5 सीटें बीजेपी ने जीती थी, तीन सीट पर टीएमसी-कांग्रेस को जीत मिली थी.

तामलुक से कलकत्ता ही कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बीजेपी उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय टीएमसी के देबांग्शु भट्टाचार्य के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं.

दिल्ली की 7 सीटों पर कड़ी टक्कर

दिल्ली मे  पहला मौका है जब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिल कर चुनाव लड़ रही है. आम आदमी पार्टी ने 4 सीटों पर अपने उम्मदीवार उतारे हैं.

पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार

पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा

नयी दिल्ली से सोमनाथ भारती

दक्षिणी दिल्ली से सही राम पहलवान को मैदान में उतारा है वहीं कांग्रेस ने

उत्तर पूर्व दिल्ली से कन्हैया कुमार

चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल

उत्तर पश्चिम दिल्ली से उदित राज को प्रत्याशी बनाया है

वहीं भाजपा ने उत्तर पूर्वी दिल्ली से अपने मौजूदा सांसद मनोज तिवारी  प्रत्याशी बनाया है .

बीजेपी ने दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी को उम्मीदवार बनाया है, वहीं

नई दिल्ली सीट से दिवंगत बीजेजीप नेता सुषमा स्वराज की बेटी और वकील बांसुरी स्वराज को उम्मीदवार बनाया गया है. बीजेपी ने पूर्वी दिल्ली से हर्षदीप मल्होत्रा को तो उत्तर पश्चिम दिल्ली से योगेन्द्र चंदोलिया को और  चांदनी चौक से दिल्ली व्यापारी संघ के अध्यक्ष रहे प्रवीण खंडेलवाल और दिल्ली वेस्ट से कमलजीत सहरावत को प्रत्याशी बनाया है.

यूपी की 14 लोकसभा सीट पर कौन कौन हैं उम्मीदवार

उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर आज वोट डाले जायेंगे, जिसमें कई नाम खास है.

सुल्तानपुर से पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी उम्मीदवार हैं. यहां इनका मुकाबला सपा के रामभुआल निषाद और बीएसपी के उदयराज वर्मा से है

आजमगढ़ सीट पर वर्तमान बाजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ उम्मीदवार हैं, यहां इनका मुकाबला सपा धर्मेंद्र यादव से है.

जौनपुर सीट बीजेपी के कृपाशंकर सिंह उम्मीदवार है, यहां इनका मुकाबला बसपा के मौजूदा सांसद श्याम सिंह यादव और सपा उम्मीदवार बाबू सिंह कुशवाहा से है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news