Friday, November 8, 2024

Amit Shah In West Bangal -“बीजेपी को वोट देकर जिताएं, ममता बैनर्जी के गुडों को उल्टा लटका देंगे”

Amit Shah In West Bangal : जैसे जैसे लोकसभा चुनाव के चरण आगे बढ़ रहे है, बीजेपी नेताओं के चुनावी भाषणों में आक्रमकता बढ़ती ही जा रही है. एक तरफ जहां प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस को लेकर तरह तरह की बातें जनता के बीच सुना रहे हैं,वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आक्रमक होकर विरोधियों को पछाड़ने की बात कर रहे हैं. आज अमित शाह पश्चिम बंगाल के करणदिघी में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे. यहां पर जनता को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि “ पिछली बार आपने  18 सीटों दी थी, तो पीएम मोदी ने आपको राम मंदिर दिया, इस बार आप हमें 35 सीटें दीजिये, हम घुसपैठ रोक देंगे.  गृहमंत्री शाह ने कहा कि आप हमें वोट दीजिये,ममता बैनर्जी के गुंडो को उल्टा लटका देंगे.

Amit Shah In West Bangal ममता में CAA को छूने की हिम्मत नहीं  

केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने अपने भाषण में कहा कि कांग्रेस हो या ममता बैनर्जी , किसी में भी नागरिकता संसोधन विधेयक को छूने की हिम्मत नहीं है. उन्होंने कहा कि सभी हिंदु शरणार्थियों को शरण मिलेगी. गृहमंत्री शाह ने बॉर्डर पर घुसपैठ की बात करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में बेरोकटोक सीमापार से घुसपैठ जारी है . सूबे की सीएम ममता घुसपैठ नहीं रोक सकती है. अगर कोई घुसपैठ रोक सकता है को वो है पीएम मोदी.

संदेशखाली में होने दिया गया अत्याचार,ताकि बढ़े वोटबैंक – अमित शाह

बंगाल के रायगंज में बीजेपी उम्मदीवार कार्तिक पॉल के समर्थन में रैली करते हुए गृहमंत्री शाह ने कहा कि पिछली बार आपने हमें 18 सीटों दीं तो पीएम मोदी ने आपको राम मंदिर दिया, इसबार हमें 35 सीटें दीजिये, हम घुसपैठ रोक देंगे. गृहमंत्री ने अपने भाषण में संदेशखाली का जिक्र करते हुए कहा कि संदेशखाली में सीएम ममता ने अत्याचार होने दिया ताकि उनका वोटबैंक खराब ना हो. जब उच्च न्यायलय ने हस्तक्षेप किया तो आज आरोपी जेल में हैं.

‘बंगाल में भ्रष्टाचार का बोलबाला’- गृहमंत्री शाह  

गृहमंत्री ने अपने भाषण में बंगाल में 25  हजार शिक्षको की नयुक्ति को हाइकोर्ट द्वारा रद्द करने के मामले में कहा कि ममता बैनर्जी “मा-माटी-मानुष” के नारे के साथ सत्ता में आई थी. लेकिन संदेश खाली में मां पर अत्याचार हुआ, माटी बंग्लादेशी घुसपैठियों को दे दिया और यहां के मानुष को भ्रष्टाचार झेलना पड़ रहा है.  गृहमंत्री शाह ने भाषा की तमाम शालिनता को किनारे रखते हुए कहा कि आप भाजपा को वोट दें, ममता बैनर्जी के गुंडों को उल्टा लटका देंगे.

 ‘हम एम्स बना रहे थे ममता बैनर्जी  ने बनने नहीं दिया….’

गृहमंत्री शाह ने कहा अगर एक बार फिर से सत्ता में आये तो केंद्र की सरकार उत्तर बंगाल में एम्स का निर्माण करायेगी.  अमित शाह ने कहा कि हमने रायगंज मे एम्स बनाने की योजना बनाई थी लेकिन ममता दीदी ने उसे रोक दिया. अमित शाह ने मोदी की गारंटी का हवाला देते हुए कहा कि आप हमें 30 सीटें दें हम यहां एम्स बनायेंगे.

पश्चिम बंगाल के रायगंज में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा. आपको बता दें कि पिछली बार रायगंज सीट से बीजेपी के उम्मीदवार ने चुनाव जीता था. इस बार यहां से कृष्णा कल्याणी बीजेपी की उम्मीदवार हैं.

ये भी पढ़े:- Patanjali Misleading Advertising Case : भ्रामक विज्ञापन मामले में योगगुरु रामदेव को राहत नहीं,IMA…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news