Thursday, November 21, 2024

Emergency landing: बम की धमकी मिलने के बाद विस्तारा विमान की तुर्की में आपात लैंडिंग

शुक्रवार शाम विस्तारा एयरलाइंस की (यूके 27) जो मुंबई से फ्रैंकफर्ट जा रही थी उसे तुर्की में आपात लैंडिंग (Emergency landing) करनी पड़ी. जानकारी के मुताबिक विमान में 234 यात्री और दो पायलटों सहित 13 चालक दल के सदस्य सवार थे. फ्लाइट को तुर्की के शहर एरज़ुरम में आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी. क्योंकि चालक दल के एक सदस्य को शौचालय के अंदर एक पर्ची मिली, जिसमें लिखा था कि विमान में बम है.

विस्तारा एयरलाइंस के प्रवक्ता ने क्या बताया

विस्तारा एयरलाइंस प्रवक्ता ने कहा, “प्रोटोकॉल के अनुसार, संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित कर दिया गया था और हम अनिवार्य सुरक्षा जांच पूरी करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं. विस्तारा में हमारे ग्राहकों, चालक दल और विमान की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.”

मुंबई से फ्रैंकफर्ट जा रहा था विमान

ड्रीमलाइनर 787-9 विमान ने दोपहर 1.02 बजे मुंबई से उड़ान भरी थी. सूत्रों ने बताया कि शाम 7.05 बजे एरजुरम में उतरने के बाद सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया और उन्हें जलपान कराया गया. एरजुरम के गवर्नर मुसरफा सिफ्त्सी ने सरकारी अनादोलु समाचार एजेंसी को बताया कि एरजुरम हवाई क्षेत्र को भी उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि बम निरोधक विशेषज्ञ विमान की जांच कर रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि सभी सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद विमान उड़ान भरेगा.

इस साल दो बार पहले भी विस्तारा ने Emergency landing की हैं

इससे पहले, 28 जून को तिरुवनंतपुरम से मुंबई जाने वाली विस्तारा की फ्लाइट (यूके 552) को भी इसी तरह की बम की धमकी मिली थी, जो टॉयलेट के अंदर मिले टिशू पेपर पर लिखी थी, लेकिन विमान की गहन तलाशी से पता चला कि यह एक अफवाह थी.
इसी तरह 2 जून को पेरिस-मुंबई मार्ग पर उड़ान भरने वाली विस्तारा की एक और फ्लाइट (यूके 024) को बम की धमकी मिली, जिसके बाद मुंबई एयरपोर्ट पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया. यह भी एक अफवाह साबित हुई थी.

ये भी पढ़ें-Ujjain rape case: राहुल गांधी, प्रियंका ने उज्जैन बलात्कार मामले पर प्रतिक्रिया दी: ‘पूरा देश स्तब्ध है, आश्चर्यचकित है…’

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news