यूपी, वृंदावन: नए साल के मौके पर देश और दुनिया में अपने बल्ले के ज़ोर पर जाना जाने वाले विराट कोहली अपनी पत्नी और बॉलवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन कर आशीर्वाद लेने श्याम नगरी वृंदावन पहुंचे हैं. यहां विराट और अनुष्का ने बाबा नीमकरौरी महाराज के आश्रम में दर्शन कर आशीर्वाद लिया और वापस होटल पहुंचे. अब शाम को ठाकुर बांकेबिहारी जी के दर्शन कर आशीर्वाद लेने जाएंगे विराट और अनुष्का.
दरअसल क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का बुधवार दोपहर वृंदावन आने का कार्यक्रम तय था. लेकिन, तय समय से करीब तीन घण्टे पहले ही विराट और अनुष्का वृंदावन पहुंच गए. दोनों सबसे पहले परिक्रमा मार्ग स्तिथ बाबा नीम करोरी आश्रम पहुंचे. जहां हनुमान जी महाराज और बाबा नीम करोरी महाराज के समाधि स्थल के दर्शन किये और बाबा महाराज की कुटिया में पहुंचकर ध्यान लगाया. इसके बाद आश्रम में दर्शन करने के बाद विराट और अनुष्का होटल निधिवन सरोवर पहुंचे. जहां विश्राम के बाद शाम को ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन करने का कार्यक्रम तय है.