सोमवार सुबह से ही अभिनेत्री अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. लोग पावर कपल अनुष्का और विराट पर ढेर सारा प्यार लुटा रहे है. कोई कह रहा है कि वो कपल के लिए प्रेरणा है तो कोई उन्हें क्यूट कपल बता रहा है. एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- डांस पे चांस
‘एलिवेटेड’ पर थिरके विराट-अनुष्का
असल में विराट और अनुष्का का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कपल पंजाबी सिंगर शुभ के गाने ‘एलिवेटेड’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं. खुद अनुष्का ने इस वीडियो को शेयर का है. वीडियो में कपल जिम में डांस करता नज़र आ रहा है.
Virat Kohli and Anushka Sharma dancing on a Punjabi song.
Video of the day! pic.twitter.com/dzPIeMs8G0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 24, 2023
स्टाइलिश लग रहे है विराट-अनुष्का
अगर बात कपल के स्टाइल की करें तो वीडियो में विराट जहां ब्लैक टी-शर्ट के साथ ग्रे पैंट और बेसबॉल कैप पहन रखा है वहीं, अनुष्का शर्मा भी काफी कूल और फ्रेश लग रही हैं उन्होंने रिप्ड जींस के साथ प्रिंटेड शर्ट पहन रखी है.
फैन्स डांस के इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं
वीडियो जितना क्यूट है उतना ही नॉटी भी. वीडियो में आखिर में एक्ट्रेस विराट से टकरा जाती है, जिसके चलते क्रिकेटर के मुंह से आह निकलता है. विराट के इस रिएक्शन पर फैन्स पूछ रहे है वो ठीक तो हैं. दिगंत हजारिका नाम के एक फैन ने लिका है, “ Omggg… मुझे उम्मीद है कि #Kohli #RCB के अगले मैच के लिए फिट है.”
Omggg… I hope #Kohli is fit for the next match of #RCB 😂#AnushkaSharma #ViratKohli #Virushka #TATAIPL #RCBvsRR #earthquake #emergencyalert pic.twitter.com/CV0G8nImqw
— Diganta Hazarika
वही अक्षत नाम के एक यूजर ने लिखा है, “जब आप अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी करते हैं। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, हमेशा की तरह प्यारे 🤍🥹”When you marry your best friend. Virat Kohli and Anushka Sharma, cutest as always 🤍🥹pic.twitter.com/Nbd6IPJerB
— Akshat (@AkshatOM10) April 24, 2023
(@Diganta701) April 24, 2023