Monday, December 23, 2024

Virat Kohli ने तोड़ा मास्टर ब्लास्टर का रिकार्ड, शतक के अर्धशतक से मात्र एक शतक दूर कोहली, सचिन ने दिया खास बधाई संदेश

कोलकाता  :  Team India के स्टार क्रिकेटर Virat Kohli आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. यह दिन कोहली के लिए बेहद ही खास है क्योंकि आज Team India Kolkata के इडेन गार्डन में South Africa के साथ भिड़ रही है. ऐसे में Virat ने आज अपने फैंस को एक बडा तोहफा दिया. Virat ने 120 गेंदों में 101 रन बना कर नया रिकार्ड कायम कर दिया है. अपको बता दें कि  king Kohli ने ढेरों रिकार्ड बनाए हैं जिनको तोड़ना शायद ही किसी और के बस में हो और अब उन्होंने अपने ही रिकार्ड से आगे बढते हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड को तोड़ दिया है.

Virat kohli ने तोड़ा मास्टर ब्लास्टर का रिकार्ड

सचिन ने अपने वनडे करियर में 463 मैच खेले. इस दौरान 452 पारियों में 18426 रन बनाए.  इस दौरान सचिन का औसत 44.83 का रहा. सचिन तेंदुलकर ने 49 शतक और 96 अर्धशतक बनाये. अब इस कड़ी में Virat Kohli का भी नाम जुड़ गया है. विराट ने 277वीं पारियों में ही सचिन के रिकार्ड की बराबरी करके  यह उपलब्धि हासिल कर ली है. अब सचिन और विराट का मुकाबला करना शायद की किसी खिलाड़ी के बस में हो. Virat की शानदार पारी को देखते हुए उनके फैंस भावुक हो गए हैं. खुद सचिन तेदुलकर ने विराट कोहली को बधाई दी है.

Virat ने Eden Gardens में जड़ा था पहला शतक

आपको बता दें की Virat ने अपना पहला शतक इडेन गार्डन में Sri Lanka के विरुद्ध 2009 में बनाया था. हर मुश्किल से मुश्किल लक्ष्य साधने में कोहली हमेशा आगे रहे हैं. Virat के साहस भरे खेल से ही Team India आज नए मुकाम तक पहुंच चुकी है. विराट की शानदार पारी के चलते ही आज भारत आईसीसी वर्ल्ड कप में अब तक एक भी मैच नहीं हारी. इसमें रोहित शर्मा का भी उतना ही योगदान है.

ये भी पढ़े :-

Happy birthday Virat Kohli, किंग कोहली के अनसुने किस्से…

Virat Kohli का विश्व कप में चौथा शतक

कोहली ने इस विश्व कप में दूसरा शतक लगाया है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में शतक जड़ा था. उन्होंने विश्व कप के इतिहास में अपना पहला शतक 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था. दूसरा शतक पाकिस्तान के खिलाफ 2015 में गढ़ा था और अब 2023 Virat का बल्ला थमने का नाम नहीं ले रहा.

Virat के जन्मदिन पर the bharat now की और से उन्हे ढेर सारी शुभकामनाएं.

य़े भी पढ़ें:-

Ali Merchant ने अपनी गर्लफ्रेंड अंदलीब जैदी से किया तीसरा निकाह

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news