गुलाबी साड़ी में मंदिर में दर्शन करने पहुंची अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Anushka) की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. शनिवार को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दोनों ने पूजा-अर्चना की. ट्रेंड कर रहे वीडियों में दोनों मंदिर के अंदर दूसरे दर्शनार्थियों की तरह बैठे नज़र आ रहे है.
#WATCH मध्य प्रदेश: क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा की। pic.twitter.com/8B3JK45CvT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2023
इंदौर मैच में हार के बाद उज्जैन पहुंचे कोहली
आपको बता दें कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच हारने के बाद उज्जैन पहुंचे थे. इंदौर मैच पांच का बजाय तीन दिन में ही खत्म हो गया था.
पहले वृंदावन और ऋषिकेश में भी की थी पूजा
ये साल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Virat Anushka) के लिए भक्ति से भरा रहा है. साल के शुरुआत में दोनों बेटी वामिका के साथ ऋषिकेश और वृंदावन में भी पूजा करते नज़र आए थे. वृंदावन में जहां कोहली ने सापरिवार बाबा नीम करोली के आश्रम का दौरा किया था, वहीं ऋषिकेश में दोनों (Virat Anushka) स्वामी दयानंद आश्रम पहुंचे थे.