मथुरा (MATHURA): भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ दो दिन तक मथुरा वृंदावन दर्शन के बाद गुरुवार के वहां से रवाना हो गये. दोनों वृदावन से हैलीकॉप्टर में रवाना हुए. जैसे ही दोनों हैलपैड पर पहुंचे दोनो के फैंस वहां पहुंच गये. पुलिसकर्मियों ने भी क्रिकेटर विराट कोहली के साथ तस्वीरें खिंचवाई .
मथुरा वृंदावन यात्रा के दौरान वीरुष्का ने कई प्राचीन मंदिरों के दर्शन कर संत से आशीर्वाद लिया.
संत प्रेमानंद बाबा से मुलाकात के बाद प्राचीन सेवाकुंज में भी दर्शन किए.
ताम झाम से दूर वृंदावन में दो दिन के प्रवास के दौरान क्रिकेटर कोहली ने मीडिया से दूरी बनाये रखने की पूरी कोशिश की.