मुंबई : बॉलीवुड के चॉकलेटी स्टार शाहिद कपूर इन दिनों अपनी बेव सीरीज फर्जी़ को लेकर चर्चा मे हैं.शाहिद कपूर को उनके जोरदार परफॉर्मेंस के लिए बधाइयां मिल रही है. शाहिद के लिए बधाई पाने का एक और मौका आया 25 फरवरी को..25 फरवरी को शाहिद कपूर 42 साल के हो गये . शाहिद को दोस्त और फैन्स ने खूब सारी बधाईयां दी लेकिन उनकी पत्नी मीरा ही उन्हें बधाई देना भूल गई. फिर एक दिन बाद धर्मपत्नी मीरा ने पति को खास अंदाज में बधाई दी. मीरा ने इंस्टाग्राम पर शाहिद कपूर का एक क्यूट वीडियो शेयर किया जिसमे शाहिद कपूर फिल्म ‘ सिंग इस किंग’ के गाने ‘जी करदा’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं. मीरा ने डांस वीडियो के साथ लिखा है…आप ऐसे ही हमेशा नाचते गाते और मुस्कुराते रहो….
View this post on Instagram
शाहिद कपूर को उनके जन्मदिन के मौके पर बॉलीवुड के स्टार्स ने बधाई दी है.