राजगीर
सोशल मीडिया पर इन दिनों राजगीर के एक युगल का वीडियो वायरल है जिसमें वो कैमरे पर ये गुहार लगा रहे हैं कि उनकी जान बचाई जाये. प्रेमी युगल का कहना है कि उन्होंने प्रेम विवाह किया है, इसक बाद परिवार से उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है.
मामला नालंदा के राजगीर के बस स्टैंड का है. एक युवक सौरभ का कहना है कि राजगीर बाजार की एक लड़की चांदनी कुमारी के साथ कोर्ट में शादी की है. वीडियो में सौरभ नाम का युवक बता रहा है कि उसकी उम्र 21 साल है और उसने चांदनी नाम की लड़की के साथ अपनी मर्जी से शादी की है. लड़की चांदनी का भी कहना है कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है कि इश लिए पुलिस प्रशासन उनके सास ससुर को परेशान न करें.
दरअसल सौरभ और चांदनी के प्रेम विवाह के बाद चांदनी के परिजनों ने राजगीर थाने में लड़के सौरभ के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया है और लड़की को नाबालिग बताया गया है. जबकि लड़की और लड़का द्वारा एफिडेविट के साथ कोर्ट मैरिज की बात कही जा रही है. उसमें लड़की के आधार पर कांड संख्या 21/83 42/34 73/61में जन्मदिन 15/5/2003 अर्थात उन्नीस साल सात महीने है. वहीं इस मामले में राजगीर थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि परिजन के द्वारा अपहरण का मामला थाने में दर्ज कराया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है. दोनों की बरामदगी के लिए छापेमारी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जो वीडियो वायरल किया गया है उसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है…
प्रेम विवाह करने के बाद एक प्रेमी युगल को मिल रही है जान से मारने की धमकी , प्रेमी युगल ने सोशल मीडिया पर जान बचाने की गुहार लगाई है .#viralscandal pic.twitter.com/c8wV4MOboK
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 3, 2023