Sunday, February 23, 2025

Viral Video: Like और Comment की चाहत हुई जानलेवा, सेल्फी लेते समय सतारा में खाई में गिरी लड़की

Viral Video: सोशल मीडिया पर लाइक और कमेंट का पाने का क्रेज जानलेवा होता जा रहा है. उफनती नदी हो या फिर खतरनाक घाटी लोग एक अच्छी तस्वीर पाने के लिए जान जोखिम में डाल रहे है. ऐसा ही एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जिसकी एक अच्छी तस्वीर की चाहत ने उसे 150 फीट की खाई में पहुंचा दिया था.

एक अच्छी तस्वीर के चक्कर में जान पर बन आई

ये तो किस्मत अच्छी थी कि महिला को बचा लिया गया और इसी रेस्क्यू का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना महाराष्ट्र के सतारा जिले की है. बताया जा रहा है कि सेल्फी लेते समय महिला गहरी खाई में गिर गई. वीडियो में बचाव अभियान के दौरान महिला जोर-जोर से रोती दिखाई दे रही है.

Viral Video: 150 फीट गहरी खाई से शिवेंद्र राजे समूह ने निकाला

महाराष्ट्र की खबरों से जुड़ें एक एक्स हैंडल ने वीडियो पोस्ट किया. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “शिवेंद्र राजे बचाव दल के सदस्यों ने सतारा के बोरने घाट पर एक छोटी लड़की को 150 फीट गहरी खाई से सुरक्षित बाहर निकाला. लड़की अपने 5 लड़कों और 3 लड़कियों के ग्रुप के साथ सेल्फी लेते समय फिसल कर गिर गई. शिवेंद्र राजे समूह ने इस जून में देहरादून में पर्वतारोहण प्रशिक्षण प्राप्त किया है, जिसे सतारा जिला परिषद द्वारा प्रायोजित किया गया था.”
बताया जा रहा है कि गिरने से महिला को चोटें भी आईं हैं. उसे बचाकर अस्पताल ले जाया गया.

 

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आनवी कामदार की भी गई थी जान

इससे पहले, ऐसी ही एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मुंबई की 27 वर्षीय ट्रैवल इन्फ्लुएंसर आनवी कामदार की शहर के पास 300 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई थी. अवनी के बारे में बी ये ही कहा गया था कि वो वह इंस्टाग्राम रील शूट करते समय गिर गई. यह घटना 16 जुलाई को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के कुंभे झरने में हुई थी.

ये भी पढ़ें-Bangladesh violence : बंग्लादेश में फिर भड़की हिंसा में 93 लोगों की मौत, पूरे देश में लगा कर्फ्यू,MEA ने जारी की एडवाजरी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news