Thursday, February 6, 2025

Viral Video: अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने मैच रुकवाकर खोला रोजा, बल्ला छोड़ क्रिकेटर्स मैदान में पढ़ने लगे नमाज

नई दिल्ली: इन दिनों रमजान का पवित्र महीना चल रहा है.इस्लाम धर्म में इसे बहुत महत्व दिया जाता है. इस्लाम में रोजे को सबाब माना जाता है. यही कारण है कि इस्लाम धर्म से ताल्लुक रखने वाला हर व्यक्ति इन दिनों रोजे रखता हैं. क्रिकेट के मैदान पर ऐसा कम ही देखने के लिए मिलता है जब मैच के बीच या मैच को रुकवाकर खिलाडी नमाज़ पढ़ने लगे. लेकिन ऐसा ही एक नजारा शारजाह क्रिकेट ग्राउंड में देखने के लिए मिला. शारजाह में लाइव क्रिकेट के दौरान खिलाड़ी रोजा खोलने के टाइम पर मैदान में ही बैठ गये.

Viral Video शरजाह क्रिकेट ग्राउंड पर खिलाडियों ने पढ़ी नमाज 

शारजाह के क्रिकेट मैदान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां लाइव क्रिकेट मैच को बीच में रुकवाकर, बैटिंग कर रहे दो अफगानी बल्लेबाज घुटनों के बल बैठकर नमाज़ पढ़ने लगते हैं और बाद में अपना रोजा खोलते हैं. इन दोनों बल्लेबाज ने जब ग्राउंड पर सबके सामने रोजा खोला तो उसी दौरान ड्रेसिंगरूम में उनकी टीम के खिलाडी भी रोजा खोलते हुए नज़र आए. यह दोनों बल्लेबाज कौन है आइए आपको बताते हैं.

अफगानिस्तान के दो बल्लेबाजों ने ग्राउंड पर खोला रोजा

आपको बता दें कि AFG vs IRE के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया है. इस मैच को अफगानिस्तान ने 117 रन से जीत हासिल की और सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. तीसरे वनडे में जब अफगानिस्तान के बल्लेबाज हश्मतुल्लाह शाहिदी और मोहम्मद नबी बल्लेबाजी कर रहे थे. उसी समय एक अलग नज़ारा ग्राउंड में देखने को मिला. जहां एम्पायर ने लाइव मैच को थोड़ी देर के लिए रुकवा दिया, लेकिन किसी को समझ नहीं आया की खेल को क्यों रुकवाया गया है. इसके तुरंत बाद बैटिंग कर रहे शाहिदी और नबी ने ग्राउंड पर बैठकर पहले नमाज़ पढ़ी और उसके बाद खजूर खाकर अपना रोजा खोला.

ये भी पढ़ें: One Nation One Election: राम नाथ कोविंद पैनल ने सौंपी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को रिपोर्ट, एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने की सिफारिश

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब अफगानिस्तान के दोनों बल्लेबाज अपना रोजा खोल रहे थे उसी समय ड्रेसिंगरूम में भी उनके साथी अपना रोजा खोलते हुए नज़र आए. रमजान का पवित्र महीना शुरू हो चुका है. मुस्लिम समुदाय के लोग बहुत शिद्दत के साथ दिनभर बिना कुछ खाये और पिए अपना रोजा रखते है, मुस्लिम समुदाय के लोग इस समय सुबह उठकर सेहरी खाते हैं. सेहरी और रोजा खोलने के लिए जो समय निर्धारित होता है उसी समय उसे किया जाता है. ये मुस्लिम समुदाय के लोगो के लिए बहुत खास होता है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news