ब्यूरो रिपोर्ट, समस्तीपुर: शादी समारोह में 26 दिसंबर की रात दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प Violent Clash हो गई.दोनों में बाराती पक्ष से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना में पांच बाराती भी जख्मी हुए और दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. जख्मी हुए सभी लोगों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में हुआ. यहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. मृतक की पहचान शिव शंकर राय के रूप में की गई है.
Violent Clash का क्या है पूरा मामला?
तारा धमौन गांव के संजय राय की पुत्री की शादी में बिशनपुर पहाड़पुर से बारात पहुंची थी. दरवाजा लगने के दौरान डीजे पर डांस करने को लेकर बाराती-सराती में विवाद हो गया. इस दौरान दोनों तरफ़ से जमकर नोकझोंक हुई. स्थानीय लोगों ने दोनों पक्ष को समझाते हुए मामले को शांत करा दिया.इसके बाद लड़का पक्ष ने धूमधाम से दरवाजा लगाया. वरमाला के बाद बाराती पक्ष के लोग खाना खाकर अपने गांव लौट रहे थे. इसी बीच देर रात पहले से घात लगाए कुछ लोगों ने धमौन रेलवे गुमटी के पास अचानक बारातियों पर हमला कर दिया. घटना में शिव शंकर राय नाम के व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
लोगों ने जाम किया रास्ता
इस घटना से गुस्साए लोगों ने 27 दिसंबर की सुबह चंदन चौक के समीप पटोरी-मदुदाबाद और पटोरी-समस्तीपुर मार्ग को बांस-बल्ला लगाते हुए टायर जलाकर सड़क जाम करते हुए हंगामा करने लगे. जानकारी मिलने के बाद पुलिस पदाधिकारी और अन्य जवान मौके पर पहुंचे. स्थिति को नियंत्रित किया. सड़क जाम कर हंगामा कर रहे लोग घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.इस संबंध में पटोरी थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. मृतक के परिवार वालों से आवेदन मिलने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.