Monday, March 10, 2025

भारत की जीत के जश्न में हिंसा, महू में दो पक्षों में टकराव, आगजनी और पथराव 

महू : एक ओर जहां आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की शानादार जीत का पूरे देश ने जश्न मनाया, तो वहीं एमपी के महू में फाइनल मैच के बाद हालात बिगड़ गए. दरअसल, महू में भारत की जीत के बाद मनाए जा रहे जश्न के दौरान दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई.इस दौरान कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए और आगजनी की घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई. घटना की सूचना लगते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभालने का प्रयास किया.

झड़प के बाद पत्थरबाजी, विवाद ने लिया उग्र रूप
दरअसल, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मैं भारत की जीत के बाद महू में जश्न मनाया जा रहा था. इस दौरान शहर की जामा मस्जिद के पास दो पक्षों में झड़प हो गई. देखते-देखते झड़प के दौरान हाथापाई होने लगी और विवाद ने उग्र रूप ले लिया. इसके बाद पत्थरबाजी से क्षेत्र मे दर्जनों वाहन व दुकानों का क्षति हुई. इस दौरान असामाजिक तत्वों ने सड़क पर रखे हाथ ठेले को आग लगा दी.

पुलिस ने संभाला मोर्चा, एक पक्ष ने पढ़ी हनुमान चालीसा
दो पक्षों में हुई झड़प और हिंसा के बाद क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक हितिका वासल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश द्विवेदी मौके पर पहुंचे. आला अधिकारियों सहित कई थाने का फोर्स तैनात किया गया है. बताया जा रहा है की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया है. वहीं सोशल मीडिया पर घटना के बाद का एक वीडियो भी सामने आ रहा है. जहां एक पक्ष घटना के बाद हनुमान चालीसा पढ़ता नजर आ रहा है.

जुलूस पर पत्थरबाजी के आरोप
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भारत-न्यूजीलैंड फाइनल में भारत की जीत के बाद क्षेत्र के लोग विजयी जुलूस निकाल रहे थे, इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने जुलूस पर पत्थर चला दिए, जिससे दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. कोतवाली थाना प्रभारी राहुल शर्मा के मुताबिक, '' दो पक्षों में टकराव के बाद ये घटना घटी है. स्थिति नियंत्रण में है और जल्द ही उपद्रव करने वालों को चिन्हित कर उनपर कार्रवाई की जाएगी.''
 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news