Vinesh Phogat Parliament , नई दिल्ली : ओलंपिक में इतिहास रचने वाली विनेश फोगाट की अयोग्यता को लेकर संसद में जमकर हंगामा हुआ. नेता विपक्ष राहुल गांधी समेत पूरे विपक्ष ने इस मुद्दे को सदन मे जोर शोर से उठाया.इसी दौरान जब विपक्ष लोकसभा में विनेश फोगाट की अयोग्यता को लेकर हंगामा कर रहा था, वो समय राहुल गांधी के वायनाड की त्रासदी पर बोलने के लिए तय था. सदन में हो रहे हंगामे के बीच जब राहुल गांधी बोलने के लिए खड़े हुए तो स्पीकर ने उन्हें केवल वायनाड पर बोलने के लिए हिदायत दी.
I visited Wayanad with my sister some days back and saw firsthand the devastation, pain, and suffering resulting from this tragedy. More than 200 people are dead, and many are missing, but the eventual casualty count is expected to be over 400.
I would like to commend the work… pic.twitter.com/r9BAM9OMrs
— Congress (@INCIndia) August 7, 2024
Vinesh Phogat Parliament में हंगामे के बीच वायनाड पर बोले राहुल
दरअसल जब राहुल गांधी बोलन के लिए खड़े हुए तो उस समय सत्ता पक्ष के लोग लगातार सदन में हंगामा कर रहे थे.राहुल गांधी जब बोलने के लिए खड़े हुए तो स्पीकर के पद पर बैठे पीसी मोहन ने राहुल गांधी को हिदायत देते हुए कहा कि अप केवल वायनाड पर बोलेंगे. हालांकि राहुल गांधी के बोलन से पहले ही केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल न कहा कि केंद्रीय खेलमंत्री इस मुद्दे पर तीन बजे संसद में बयान देंगे.
इसके बाद राहुल गांधी ने सदन में वायनाड ट्रैजडी पर बोले. राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने वायनाड में लोगों का दुख देखा. मैं हाल ही में अपनी बहन के साथ वायनाड गया था. वहां लोगो के दुख को महसूस किया जो लोग त्रासदी की विभिषिका को झेल रहे थे. वहां 2 किलोमीटर तक पहाड़ बह गया. 400 से अधिक लोग आपदा के शिकार हुए . मैं उन सभी लोगों के बारे में कहना चाहूंगा जिन्होने अच्छा काम किया . मैं केंद्र सरकार, राज्य की सरकार, NDRF, SDRF और सेना समेत सभी संगठन, जो रेस्क्यू में लगे हुए हैं, सब ने अच्छा काम किया है.
राहुल गांधी ने कहा कि वायनाड में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाये. भूस्खलन के कारण सड़कों को नुकसान पहुंचा है, जिसके कारण केस्क्यू टीम को लोगों तक पहुंचने मे भारी दिक्कत हो रही है.
राहुल गांधी ने संसद में अपने भाषण के दौरान कहा कि लोगों के बचाने के लिए केंद्र सरकार राहत पैकेज का ऐलान करे. मैं चाहूंगा कि केंद्र सरकार मुआवजे की राशि को भी बढ़ाए साथ ही वायनाड में हुए भूस्खलन को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाये.राहुल ने कहा कि वायनाड में कुछ परिवार तो ऐसे हैं,जिसमें केवल एक व्यक्ति ही हादसे में बचे हैं.