Vinesh Phogat Win : हरियाणा में कांग्रेस के लिए और खेल प्रेमियो के लिए जुलाना से अच्छी खबर आई है. जुलाना से रेसलर विनेश फोगाट ने चुनाव जीत लिया है. विनेश फोगाट यहां कांग्रेस के टिकट पर उम्मीदवार थी.
BREAKING 🚨
Wrestler turned politician Vinesh Phogat won the Julana constituency with 6000+ votes.
After winning medals at the World Championships, Asian Games, and Commonwealth Games, she has demonstrated her potential on the wrestling mat and now in the political arena.… pic.twitter.com/tdNXHSCpMr
— nnis Sports (@nnis_sports) October 8, 2024
Vinesh Phogat Win : जुलाना ने समझा विनेश फोगाट का दर्द
हरियाणा चुनाव में जुलाना विधानसभा की ये सीट कई मायनों में खास थी. सबसे पहले कांग्रेस ने इस सीट से ओलंपियन विनेश फोगाट को टिकट देकर एक ऐसे उम्मदीवार को खड़ा किया, जिसने हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े खेल के मंच ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर भी अपना सब कुछ गंवा दिया. खिलाड़ी ने आरोप लगाया कि अगर सरकार चाहती तो उसे मेडल मिल सकता था. भारत देश के नाम एक मेडल आ सकता था. विनेश फोगाट के मेडल के मुद्दे ने एक विवाद का रुप ले लिया और जुलाना में राजनीति का लड़ाई एक खिलाड़ी के मान सम्मान की लड़ाई मे बदल गई.
हलांकि जुलाना में जतिगत समीकरण और दूसरे प्रत्याशियों के मद्देनजर विनेश फोगाट की जीत को लेकर काफी संशय था, क्योंकि विनेश फोगाट के सामने आम आदमी पार्टी ने यहां से ही आने वाली एक WWF रेसलर कविता दलाल को मैदान में उतारा था, वहीं बीएसपी और भाजपा ने जातिगत समीकरणों को साधने के लिए उम्मीदवार खड़े किये थे. लेकिन जुलाना के वोटर्स ने ये बता दिया कि उनके लिए देश की बेटी का मान सम्मान राजनीति के दांव पेंच से कहीं उपर है.