Vinesh Phogat 100 Gram : रेसलर विनेश फोगाट का सौ ग्राम वजन आज देश भर में बहस का मुद्दा बन गया है. आम हो या खास , हर कोई हैरान है कि कैसे केवल 100 ग्राम ओवर वेट होने के कारण एक खिलाड़ी से उसके स्वर्ण पदक के लिए खेलने का मौका छीन लिया गया ? संसद में भी आज इस मामले को लेकर खूब हंगाम हुआ. सदन के बाहर किसान नेता राकेश टिकैट ने कहा कि ये साजिश है.जिसमें पूरा सपोर्टिंग स्टाफ शामिल है. ़
इस आरोप के साथ आद संसद के बाहर विपक्ष के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और मांग की कि विनेश फोगाट के खिलाफ साजिश का पर्दाफाश होना चाहिये
VIDEO | Paris Olympics 2024: Opposition MPs protest outside Parliament over disqualification of Vinesh Phogat. #Olympics2024WithPTI #ParisOlympics2024
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/rn76QtTJly
— Press Trust of India (@PTI_News) August 7, 2024
अब संसद में बीजेपी की वरिष्ठ नेता हेमा मालिनी ने जो कहा है उसे भी सुनना चाहिये. मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने संसद भवन के बाहर पत्रकारों के से बात करते हुए कहा कि ये बहुत हैरान करने वाली बात है कि आप किसी को उस लिए अयोग्य घोषित कर रहे है कि उसका वजन सौ ग्राम ज्यादा निकला है . वजन को नियंत्रित रखना कितना जरुरी हैं ये सब समझ गये होंगे, इससे हम कलाकारों और महिलाओं के सबक लेनी चाहिये. सबक लेनी चाहिये कि 100 ग्राम वजन भी मामला खराब कर सकता है. हम विनेश फोगाट के लिए प्रार्थना करते हैं कि वो अपनी वजन कम कर सकें, लेकिन अब वजन कम कर भी लिया तो क्या, अब फाइनल तो खेलने के लिए मिलेगा नहीं …
VIDEO | “It is very surprising, and it feels strange that she was disqualified for being 100 gm overweight. It is important to keep the weight in check. It is a lesson for all of us. I wish she should lose that 100 gm quickly but she would not get an opportunity,” says BJP leader… pic.twitter.com/9vFyl91Dll
— Press Trust of India (@PTI_News) August 7, 2024
सोशल मीडिया पर विनेश फोगाट के लिए संदेशों की बाढ़ आ हुई है . अभिनेत्री तापसू पन्नू ने इंस्टाग्राम पर विनेश फोगाट की अयोग्या की खबर पर रियेक्ट करते हुए लिखा कि “इस खबर ने दिल तोड़ दिया, लेकिन सच कहूं तो इस लेडी ने पूरी दुनिया के सामने अपना दम दिखा दिया जो गोल्ड से भी ज्यादा बड़ी बात है”
गीतकार सुशांत दिवगीकर ने लिखा ‘अभी खबर आई है कि विनेश फोगट को लगभग 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया है. दिल टूट गया, लेकिन इससे ये सच नहीं बदल जाएगा कि जिस दिन उन्होंने मौजूदा विश्व चैंपियन से कुश्ती लड़ा था , उस दिन उसने निष्पक्ष और स्पष्ट रूप से जीत हासिल की थी! मेरे लिए, यही उन्हें चैंपियन बनाता है! बधाई हो चैंपियन”
वहीं समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने मांग कि जिस तरह से तकनीति आधार पर विनेश फोगाट जैसी जुझारु खिलाड़ी को अयोग्य घोषित किया गया है उसकी जांच होनी चाहिये.
अभिनेता विकी कौशल ने लिखा ‘विनर’
निर्माता निर्देशक राइटर जोया अख्तर ने लिखा है : ‘आप खुद खरा सोना हो. आपने अभी तक जो हासिल किया है वो मेडल से परे है.’
अभिनेता फरहान अख्तर ने लिखा है , ‘हमें आप पर गर्व है. आप हमारे लिए हमेशा एक चैम्पियन रहेंगी.’
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा, ‘मैं ये सोच भी नहीं सकती हूं कि इस वक्त आप पर क्या गुजर रही होगी. आप पहले भी थीं, अभी हैं और आगे भी चैम्पियन रहेंगी’
वहीं आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने उम्मीद जताई कि अगर सरकार ओलंपित संघ से गुजरिश करे कि तो कुछ बात बन सकती है .विनेश फोगाट गोल्ड जीतने के इतने करीब है. उनका ये दुख एक एथलीट ही समझ सकता है.
VIDEO | Paris Olympics 2024: “It is very unfortunate that she has been disqualified by a very small margin. Vinesh was very close to winning a gold medal. Everyone had high hopes from her. What happened was very disheartening?” says AAP MP Harbhajan Singh (@harbhajan_singh) on… pic.twitter.com/PS1BLKIrgz
— Press Trust of India (@PTI_News) August 7, 2024