Thursday, February 6, 2025

Vinesh Phogat : 100 ग्राम वजन का महत्व…सांसद हेमा मालिनी बोल-सबको इससे सबक लेना चाहिये ….दूसरे सेलेब्स ने क्या कहा ?

Vinesh Phogat 100 Gram : रेसलर विनेश फोगाट का सौ ग्राम वजन आज देश भर में बहस का मुद्दा बन गया है. आम हो या खास , हर कोई हैरान है कि कैसे केवल 100 ग्राम ओवर वेट होने के कारण एक खिलाड़ी से उसके स्वर्ण पदक के लिए खेलने का मौका छीन लिया गया ? संसद में भी आज इस मामले को लेकर खूब हंगाम हुआ. सदन के बाहर किसान नेता राकेश टिकैट ने कहा कि ये साजिश है.जिसमें पूरा सपोर्टिंग स्टाफ शामिल है.  ़

इस आरोप के साथ आद संसद के बाहर विपक्ष के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और मांग की कि विनेश फोगाट के खिलाफ साजिश का पर्दाफाश होना चाहिये

अब संसद में बीजेपी की वरिष्ठ नेता हेमा मालिनी ने जो कहा है उसे भी सुनना चाहिये.  मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने संसद भवन के बाहर पत्रकारों के से बात करते हुए कहा कि ये बहुत हैरान करने वाली बात है कि आप किसी को उस लिए अयोग्य घोषित कर रहे है कि उसका वजन सौ ग्राम ज्यादा निकला है . वजन को नियंत्रित रखना कितना जरुरी हैं ये सब समझ गये होंगे, इससे हम कलाकारों और महिलाओं के सबक लेनी चाहिये. सबक लेनी चाहिये कि 100 ग्राम वजन भी मामला खराब कर सकता है. हम विनेश फोगाट के लिए प्रार्थना करते हैं कि वो अपनी वजन कम कर सकें, लेकिन अब वजन कम कर भी लिया तो क्या, अब फाइनल तो खेलने के लिए मिलेगा नहीं …

सोशल मीडिया पर विनेश फोगाट के लिए संदेशों की बाढ़ आ हुई है . अभिनेत्री तापसू पन्नू ने इंस्टाग्राम पर विनेश फोगाट की अयोग्या की खबर पर रियेक्ट करते हुए लिखा कि  “इस खबर ने दिल तोड़ दिया, लेकिन सच कहूं तो इस लेडी ने पूरी दुनिया के सामने अपना दम दिखा दिया जो गोल्ड से भी ज्यादा बड़ी बात है”

गीतकार सुशांत दिवगीकर ने लिखा ‘अभी खबर आई है कि विनेश फोगट को लगभग 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया है. दिल टूट गया, लेकिन इससे ये सच नहीं बदल जाएगा कि जिस दिन उन्होंने मौजूदा विश्व चैंपियन से कुश्ती लड़ा था , उस दिन उसने निष्पक्ष और स्पष्ट रूप से जीत हासिल की थी! मेरे लिए, यही उन्हें चैंपियन बनाता है! बधाई हो चैंपियन”

वहीं समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने मांग कि जिस तरह से तकनीति आधार पर विनेश फोगाट जैसी जुझारु खिलाड़ी को अयोग्य घोषित किया गया है उसकी जांच होनी चाहिये.

अभिनेता विकी कौशल ने लिखा  ‘विनर’

निर्माता निर्देशक राइटर जोया अख्तर ने लिखा है : ‘आप खुद खरा सोना हो. आपने अभी तक जो हासिल किया है वो मेडल से परे है.’

अभिनेता फरहान अख्तर ने लिखा है , ‘हमें आप पर गर्व है. आप हमारे लिए हमेशा एक चैम्पियन रहेंगी.’

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा, ‘मैं ये सोच भी नहीं सकती हूं कि इस वक्त आप पर क्या गुजर रही होगी. आप पहले भी थीं, अभी हैं और आगे भी चैम्पियन रहेंगी’

वहीं आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने उम्मीद जताई कि अगर सरकार ओलंपित संघ से  गुजरिश करे कि तो कुछ बात बन सकती है .विनेश फोगाट गोल्ड जीतने के इतने करीब  है. उनका ये दुख एक एथलीट  ही समझ सकता है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news