Vinesh Fogat Joining Congress ,दिल्ली : हरियाणा विधानसभा चुनाव में से पहले पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट के राजनीतिक दल में शामिल होने की खबर पर मुहर लग गई है. बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट आज दोपहर 1.30 बजे कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. बजरंग पुनिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि वो खुद और विनेश फोगाट आज दोपहर 1.30 बजे कांग्रेस में शामिल होंगे.
Vinesh Fogat Joining Congress : राहुल गांधी बजरंग पुनिया ने किया था राहुल गांधी से मुलाकात
विनेश फोगाट के ओलंपिक से केवल 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण गोल्ड मेडल की स्पर्धा से दूर हो जाने और सभी मेडल छीन लिये जाने के बाद ये कयास लगाये जा रहे थे कि ये खिलाड़ी अब अपने होम ग्राउंड पर आकर अखाड़े से बाहर राजनिति के आखड़े में प्रवेश करेगी. इस सिलसिले में गुरुवार को बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने राहुल गांधी से मुलाकात भी की थी.
बीजेपी के अनिल विज ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना
हरियाणा मे बीजेपी के सिनियर लीडर और पूर्व स्वास्थ और गृहमंत्री अनिल विज ने इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर विनेश फोगाट देश की बेटी होने की जगह कांग्रेस की बेटी बनना चाहती है तो हमें क्या ऐतराज हो सकता है. अनिल विज में इसी क्रम में महिला पहलवानों के आदोलन का जिक्र करते हुएकहा कि कांग्रेस पहले दिन से ही इन के पीछे खड़ी थी और कांग्रेस के उकसाने के कारण ही उनका आंदोलन चल रहा था. कंग्रेस अगर उनके पीछे नहीं होती तो उनका फैसला भी हो जाता.
अनिल विज से पहले बीजेपी के दिल्ली सांसद मनोज तिवारी ने भी विनेश फोगाट को लकर कहा था कि विनेश फोगाट को जल्द समझ आ जायेगा कि कांग्रेस केवल उनके प्रसिद्धि को भुनाना चाहती है. मनोज तिवारी ने कहा कि क्या विनेश फोगाट 370 लगाना चाहती हैं, दलितों पर अत्याचार करना चाहती हैं ? थोड़ी देर की बात है, सबको समय पर समझ आ जाएगा.
विनेश – बजरंग को मिल सकता है कांग्रेस से टिकट ?
विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही ये कयास लगाये जा रहे थे कि हरियाणा में कांग्रेस कुश्ती के इन दो बड़े चेहरों,बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को अपनी पार्टी से टिकट दे सकती है. अब खबर है कि कांग्रेस हरियाणा के दादरी से विनेश फोगाट को और बजरंग पुनिया को बादली से टिकट दे सकती है. हो सकता है कि इन दोनो उम्मीदवार को किसा जाट बहुल क्षेत्र से भी उतारा जा सकता है.
विनेश-बजरंग का हरियाणा की राजनीति में प्रभाव
विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के राजनीति के मैदान में उतरने से प्रदेश की राजनीतिक जमीन पर काफी असर देखने के लिए मिल सकता है. खासकर हरियाणा के जाट बहुल क्षेत्र और खाप पंचायतों में इनका खास प्रभाव है. विनेश फोगाट सहित तमाम महिला पहलवानों के आंदोलनों के लिए खाप पंचायतों का खास समर्थन और सहयोग रहा है.हरियाणा में खाप पंचायतों और किसानों के साथ विनेश फोगाट और तमाम पहलवानों के मजबूत रिश्तों के कारण चुनाव में बड़ा समर्थन मिल सकता है. विनेश फोगाट का राजनीतिक दल मे प्रवेश हरियाणा के चुनावी राजनीति में अहम मोड साबित हो सकता है.