Thursday, November 21, 2024

Brij Bhushan Singh: फिर फूटा बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों का गुस्सा, विनेश फोगाट बोली- पहलवान तुम्हारा हिसाब ज़रूर करेंगी

महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ फिर विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने बयान जारी कर अपना गुस्सा जाहिर किया है. मंगलवार को एक्स पर पोस्ट किए अपने बयानों में दोनों ने कहा है कि अभी तो बृजभूषण सत्ता के संरक्षण में है लेकिन उनका हिसाब जरूर होगा.
असल में 9 नवंबर को बृज भूषण ने महिला पहलवानों के लगाए आरोपों को झूठा बताते हुए एक पोस्ट सोशल मीडिया साइट एक्स पर डाली थी. बृज भूषण में उसमें लिखा था कि, “कोई घटना घटी नहीं, किसी के पास कोई सबूत नहीं, आरोप लगाने वाले खिलाड़ियों ने सुबह कुछ कहाँ शाम को कुछ. आरोप झूठे है ये जानते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और प्रियंका जी महिलाओ को न्याय दिलाने जंतर मंतर तक पहुंच गई……”

महिला पहलवानों का शोषण करने वाला दूसरों को शीशा दिखा रहा है-बजरंग पुनिया

मंगलवार को एक्स पर किए अपने पोस्ट में पहलवान बजरंग पुनिया ने लिखा, “महिला पहलवानों का शोषण करने वाला दूसरों को शीशा दिखा रहा है. अगर बृजभूषण सत्ताधारी पार्टी का सांसद न होता तो इसकी सारी पोल पट्टी खुल चुकी होती. सत्ता के संरक्षण में कुश्ती पर क़ब्ज़ा कर जो कुछ तुमने किया है वह भारत के खेल इतिहास में काले अक्षरों में लिखा जाएगा.“

महिला पहलवान तुम्हारा हिसाब ज़रूर करेंगी- विनेश फोगाट

वहीं महिला पहलवान और पहलवानों के आंदोलन का चेहरा रही साक्षी मलिक और विनोश फोगाट में से एक विनेश फोगाट ने एक्स पर लिखा, “महिला पहलवानों को न्याय नहीं मिला है. लेकिन तुम चिंता मत करो, तुम्हारे जैसे अत्याचारी के दिन भी एक दिन ज़रूर लदेंगे. अभी तो सरकार के संरक्षण में कुश्ती पर क़ब्ज़ा किए बैठे हो और पीड़ित महिला पहलवानों को आँखें दिखा रहे हो. यक़ीन मानना महिला पहलवान तुम्हारा हिसाब ज़रूर करेंगी. हम महिला पहलवान महिलाओं के रेडिकल आंदोलन से भी बहुत कुछ सीख रही हैं, तुम्हारा हिसाब ज़रूर करेंगी.”

राजस्थान चुनावों को लेकर किया था बृजभूषण ने पोस्ट

9 नवंबर को बृजभूषण शरण सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर कर कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा था. बृजभूषण ने उनसे पूछा था कि “हरियाणा को न्याय दिलाने वालो बताओ राजस्थान को न्याय कब दिलाओगे, धरने पर कब बैठोगे…” एक पन्ने से ज्यादा के इस पोस्ट में बृज भूषण ने लिखा था, “कोई घटना घटी नहीं, किसी के पास कोई सबूत नहीं, आरोप लगाने वाले खिलाड़ियों ने सुबह कुछ कहाँ शाम को कुछ।आरोप झूठे है ये जानते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और प्रियंका जी महिलाओ को न्याय दिलाने जंतर मंतर तक पहुंच गई । न्याय के लिये उनके आने का कोई विरोध नहीं है, महिला पहलवानो को न्याय मिला भी लेकिन राजस्थान की महिलाओ को न्याय दिलाने के लिये मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सोनिया जी, प्रियंका जी, कांग्रेस की महिला लीडरशिप का मौन होना दुर्भाग्य पूर्ण है। राजस्थान मे रोज दर्जनों बलात्कार की घटना हो रही है, न्याय के लिये राजस्थान की महिलाये दर दर की ठोकरे खा रही है। इन घटनाओ के पक्के सबूत है इसलिए पूछता हूँ प्रियंका जी बताओ चुप क्यों है सोनिया जी बोलो आपकी जुबान पर ताला क्यों लगा है।गहलोत साहब बताओ अपने घर की महिलाओ को न्याय कब दोगे, पायलट साहब बताओ घर की महिलाओ को न्याय दिलाने के लिये अब आपके खून मे उबाल क्यों नहीं आ रहा है। *19 बालात्कार की घटना रोज राजस्थान मे घट रही है *रेप के 22% प्रतिशत मामले अकेले राजस्थान से है *नाबालिक बच्चियों के साथ बलात्कार फिर उनकी हत्या *महिला को नग्गा करके सडक पर घुमाने का शर्मनाक कृत्य *रैप करो फिर जिन्दा जला दो *महिलाओ पर एसिड अटैक ये घटनाएं उस राज्य मे हो रही है जहाँ कांग्रेस की सरकार है भीलवाडा – 14 साल की लड़की का रैप हुआ और भट्टी मे उसको जिन्दा जला दिया गया चूरू – दिल्ली की नाबालिक लड़की के साथ गैंग रैप प्रतापगढ़ – आदिवासी महिला को नंगा करके सडक पर घुमाया गया अलवर – 24 घंटे मे गैंग रैप की तीन घटनाएं जिसमे एक मूकबधिर लड़की के साथ गैंग रैप जिसकी जिंदगी 8 डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन करके बचाया अब जयपुर की घटना सवाई मान सिंह मेडिकल कालेज की डाक्टर आशा लता का शारीरिक उत्पीड़न और उत्पीड़न करने वालो को बचाने मे गहलोत सरकार के एक मंत्री का नाम आना और उसके करीबी का घटना मे शामिल होना इस बात को साबित करता है कि जहाँ जहाँ कांग्रेस की सरकार है वहाँ महिलाओ का अस्मिता को बर्बाद किया जा रहा है। हरियाणा को न्याय दिलाने वालो बताओ राजस्थान को न्याय कब दिलाओगे, धरने पर कब बैठोगे….”

ये भी पढ़ें- Electoral Bond case: चुनाव आयोग ने सभी पार्टियों को जारी किया रिमाइंडर लेटर, कहा-कल…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news