Sunday, February 23, 2025

विजय चौधरी ने राहुल गांधी पर किया पलटवार,कहा जेब में संविधान लेकर घूमने से संविधान समझ में नहीं आ जाता

पटना ,19 जनवरी ।  बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी Vijay Choudhary ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि अपने बयान से अपने आप को हास्यास्पद बना रहे हैं .जातीय गणना पर उनका बयान उचित नहीं है. अफसोस की बात यह है कि जातीय गणना की शुरुआत हुई आंकड़े आए तो कांग्रेस शुरू से अंत तक समर्थन करती रही . आज वो इसे फेक बता रहे हैं . बिना किसी प्रमाण के बोल रहे हैं. किसी को इसपर संदेह है तो वो बता दें सरकार अविलंब जांच करवाएगी. आजतक एक भी आपत्ति नहीं दी गई है.कांग्रेस पार्टी ने साथ दिया था आज वो इसे जाली कह रहे हैं.

Vijay Choudhary ने राहुल पर उठाये सवाल

दरअसल कल बिहार दौरे पर राहुल गांधी पटना पहुंचे थे. पटना में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने नीतीश सरकार द्वारा कराये गये जातिगत जनगणना को झूठा करार दिया. उन्होंने कहा कि वो फिर से गणना करायेंगे. इस बात पर बिहार सरकार की तरफ से मंत्री विजय चौधरी ने पलटवार किया है. विजय चौधरी ने कहा कि जिन्हें इंडियन state और इंडियन goverment में फर्क नहीं पता है उनसे हम क्या उम्मीद रखें. उन्होंने कहा कि बार बार राजद के नेता ये दावा करते हैं कि जातिगत जनगणना हमने करवाया जबकि हमने तो विधानसभा में कहा है कि सारे दल के सहयोग से इसे करवाया गया है .राहुल गांधी आज उसी आंकड़े को जाली कह रहे हैं. हमें तो उनके व्यक्तित्व पर ही संदेह है।

राहुल को बताना चाहिए संविधान कैसे खतरे में है – Vijay Choudhary

राहुल के संविधान खतरे वाले बयान पर विजय चौधरी ने कहा कि जेब में एक डायरी रख लेने से पूरे संविधान का ज्ञान हो जाये ऐसा नहीं है. उनको मूल बात कहनी चाहिए किस मायने में संविधान खतरे में है, राहुल ये बताएं किस हिसाब से खतरे में है संविधान.

केंद्र सरकार ने मदद का भरोसा दिया है

बिहार में बजट को लेकर जो जानकारी आ रही है उसपर उन्होंने कहा कि 2005 में जो बजट था उसको हर साल बढ़ाया गया है । 3 लाख करोड़ क्या उससे अधिक बजट हो सकता है. भारत सरकार हर संभव मदद देने को तैयार है. 11500 करोड़ का स्पेशल राशि दी गई है.केंद्र ने अपना रुख साफ किया है कि वो बिहार की मदद करेंगे . उसी उम्मीद से हम आगे बढ़ेंगे. हमें उम्मीद है कि मदद मिलेगी . सीएम दिल्ली चुनाव प्रचार में जाएंगे या नहीं इसपर फैसला सीएम नीतीश खुद लेंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news