Thursday, March 13, 2025

Do Aur Do Pyaar : विद्या बालन की फिल्म दो और दो प्यार ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर हुई रिलीज

Do Aur Do Pyaar : विद्या बालन की फिल्म दो और दो प्यार को इसी साल 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को दर्शक नसीब नहीं हुए. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 4.63 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. अब दो और दो प्यार ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है. ऐसे में जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे ओटीटी पर देख सकते हैं.

Do Aur Do Pyaar ओटीटी डीज्नी हॉट स्टार पर 

फिल्म दो और दो प्यार में सेंथिल राममूर्ति, इलियाना डिक्रूज और प्रतीक गांधी जैसे सितारे भी अहम भूमिका में है.इसकी कहानी काव्या (विद्या) और अनिरुद्ध (प्रतीक) की है, जिनकी शादी उथल-पुथल भरे दौर से गुजर रही है.3 साल तक डेटिंग करने और शादी के 12 साल बाद, काव्या और अनिरुद्ध का रिश्ता नीरस हो चुका है. इसके बाद उनकी जिंदगी में विक्रम (सेंधिल) और नोरा (इलियाना) की एंट्री होती है, जो उनके रिश्ते में नए रंग भरते हैं.

विद्या बालन, इलियाना डिक्रूज, प्रतीक गांधी और सेंथिल राममूर्ति स्टारर फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए डिज्नी प्लस हॉटस्टान ने कैप्शन में लिखा है– प्यार में पडऩा, फिर से. क्योंकि सिर्फ एक बार काफी नहीं है, दो और दो प्यार अब स्ट्रीमिंग हो रही है हॉटस्टार पर.

सोशल मीडिया पर फिल्म को मिला अच्छा रिस्पांस 

फिल्म में अपनी परफॉर्ममेंस के लिए पॉजिटिव रिएक्शन मिलने पर, विद्या ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर आभार व्यक्त किया था.  उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, दो और दो प्यार के लिए हमें जो प्यार मिल रहा है, उससे वाकई बहुत खुश हूं. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद मेरा दिल प्यार, खुशी, कृतज्ञता और मुस्कान से भरा है

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news