Friday, December 13, 2024

मसाज के बाद खाने का वीडियो वायरल, देखिए जेल में केजरीवाल के मंत्री की दावत

दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का एक ओर वीडियो वायरल हो रहा है. तिहाड़ जेल के CCTV कैमरे का ये वीडियो बताया जा रहा है. वीडियो में सत्येंद्र जेल भरपेट बढ़िया खाना खाते नज़र आ रहे है. तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबित जेल में रहने के दौरान सत्येंद्र जैन का वजन 8 किलो बढ़ गया है. जबकि सत्येंद्र जैन की तरफ से कहा गया था कि उनका वजन 28 किलो घट गया है.


जेल में भूखा रखने का लगाया था आरोप
ये वीडियो इसलिए खास है कि मंगलवार को सतेंद्र जैन के वकील ने कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था. जैन के वकील ने कहा था कि सतेंद्र जैन को जेल में कच्चे फल और सब्जियां नहीं दी जा रही हैं. जैन के वकील ने सीबीआई कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया की ये रोक जेल अधिकारियों की तरफ से लगाई गई है. जैन के वकील ने आरोप लगाया कि जेल प्रशासन धार्मिक उपवास के दौरान सत्येंद्र जैन को मंदिर भी नहीं जाने दे रहा है. वकील ने कहा जेल में खाने-पीने की बुनियादी चीजों को रोकना जेल के अंदर उत्पीड़न करने जैसा है.

सत्येंद्र जैन के वकील ने बताया की सत्येंद्र जैन जेल में उपवास पर हैं. उन्होंने कहा कि 12 दिन पहले जेल प्रशासन ने मनमाने ढंग से फलों और सब्जियों को बंद कर दिया है. वकील ने कहा कि उन्हें जेल परिसर में ‘जैन आहार’ भी नहीं दिया जा रहा है. इसके अलावा सत्येंद्र जैन बिना मंदिर गए नियमित भोजन नहीं करते हैं. वह पहले रोज मंदिर जाते हैं, उसके बाद ही भोजन करते हैं. जेल में उनके मंदिर जाने पर रोक को उन्होंने सरासर गलत बताया.
आपको बता दें दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन पिछले 6 महीने से मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news