सिद्धार्थनगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडीयो में पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट होती दिखाई दे रही है. वीडियो में पुलिसवलों और ग्रामीणों आपस में गुथ गुत्थी करते नज़र आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि वीडियो कपिलवस्तु थानाक्षेत्र के खोलहवा गांव का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक सेमरा गांव के लोगों ने खोलहवा गांव के पास शराब पीने के हंगामा किया. गांववालों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि कहासुनी, गालीगलौज से बढ़ते-बढ़ते मामला मारपीट तक पहुंचने गया. घटना बीती रात यानी रविवार रात की बाई जा रही है.
सिद्धार्थनगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडीयो में पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट होती दिखाई दे रही है. वीडियो में पुलिसवलों और ग्रामीणों आपस में गुथ गुत्थी करते नज़र आ रहे हैं. pic.twitter.com/woVqBlugVt
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 7, 2022