पटना: अभिषेक झा, ब्यूरोचीफ
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति जमीन पर दरी बिछा कर लेटा हुआ है और कुछ लोग उसकी मलिश कर रहे हैं.मालिश कर रहे लोगों में एक व्यक्ति ने पुलिस की वर्दी पहन रखी है. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मालिश करवा रहे व्यक्ति बिहार के फुलवारी शरीफ में पोस्टेड एडिशनल एसपी मनीष सिन्हा हैं.
मनीष फिलहाल पटना में फुलवारी शरीफ के एडिशनल एसपी हैं. यह वही फुलवारी शरीफ है, जहाँ से कुछ समय पहले प्रतिबंधित संगठन PFI का मिशन 2047 तक भारत को इस्लामी मुल्क बनाने की तैयारी कर रहा गैंग पकड़ा गया था.
दावा यह भी किया जा रहा है की सिपाहियों ने अपने एसएसपी को पत्र लिख कर ASP की शिकायत भी की है. इस पत्र में मनीष सिन्हा द्वारा अधीनस्थों से दबाव बनाकर मालिश करवाने का जिक्र है. एडिशनल SP मनीष पर सिपाहियों से अपने कपड़े भी धुलवाने का आरोप है. वीडियो सामने आने के बाद ASP सिन्हा ने कहा कि दौड़ने के दौरान पैरों में ऐंठन आ गई थी.उसी दौरान मिथिलेश स्टेडियम में ये वीडियो बनाया गया है.
कहा जा रहा है कि सिपाहियों ने सबूत के तौर पर ये वीडियो बनाया है, जिसे उन्होंने पटना के एसएसपी को भी भेजा है. सिपाहियों का कहना था कि इस काम से उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती है. ये सभी कॉन्स्टेबल दंगा निरोधक वाहन वज्र गाड़ी में तैनात थे. शिकायत करने वालों में 6 पुरुष और 4 महिला सिपाही हैं. हालाँकि, शिकायत पत्र पर 7 सिपाहियों ने हस्ताक्षर किए थे.
वहीं, पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि ये मामला पिछले महीने ही उनके सामने आया था, जिसकी जाँच करवा कर कॉन्फिडेंशियल रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है. एसएसपी ने रिपोर्ट को मीडिया से साझा कर पाने में असमर्थता जताई है. उनका कहना है कि शासन के निर्देशों पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.