Sunday, September 8, 2024

Parliament session: संसद में दिखे बिहार एनडीए के दिग्गज चेहरे, जानिए शपथ लेने के बाद क्या कहा

18वीं Parliament session में बिहार से काफी चर्चित चेहरे पहुंचे है. खासकर एनडीए के सहयोगियों में बिहार के बड़े नाम शामिल है. चलिए बताते है कि शपथ लेने के बाद किसने क्या कहा.

कैसे संविधान खतरे में है- जीतन राम मांझी

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने शपथ लेने के बाद विपक्ष के बयान पर कहा, “वे थोथी दलील दे रहे हैं. बताएं कि कैसे संविधान खतरे में है…बहुमत मिला, बहुमत की सरकार चल रही है. सब सही है.” NEET मामले पर उन्होंने कहा, “हिन्दुस्तान में न्यायपालिका सबसे ऊपर है. जब कोई मामला न्यायालय के अधीन है तो उसमें किसी को हस्तक्षेप करने का, बोलने का कोई अधिकार नहीं है.”

PM मोदी ने अनेकों बार कहा है कि देश संविधान के आधार पर ही चलेगा- चिराग पासवान

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान अपनी मां और परिवार के साथ शपथ लेने पहुँचें थे. चिराग ने शपथ लेने के बाद कहा, “PM मोदी ने अनेकों बार कहा है कि देश संविधान के आधार पर ही चलेगा… उन्हीं के नेतृत्व में यह सरकार चल रही है…” उन्होंने NEET मामले पर कहा, “जांच चल रही है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी… भविष्य में ऐसी कोई घटना न घटे इसे सरकार सुनिश्चित कर रही है.”

हम दलितों की आवाज़ बनेंगे -शांभवी चौधरी

बिहार के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी और LJP(रामविलास) से सांसद बनी शांभवी चौधरी ने कहा, “संसद में महिलाओं और युवाओं की आवाज उठाना हमारी प्राथमिकता होगी, हम दलितों की आवाज़ बनेंगे. समस्तीपुर के लोगों की मांगों को पूरा करेंगे और उनकी बुलंद आवाज़ बनेंगे…”

साक्ष्य जिसके खिलाफ मिलेगा कार्रवाई करेंगे-राजीव रंजन सिंह

वहीं नीतीश कुमार के सहयोगी और जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन(ललन) सिंह ने NEET UG परीक्षा में अनियमितताओं पर कहा, “साक्ष्य में पता चला है कि कौन गेस्ट हाउस बुक कराया? किसके कहने पर गेस्ट हाउस बुक हुआ. पहले उसकी सफाई दें. गेस्ट हाउस में कौन प्रश्न रटवा रहा था? इस पर सफाई दें. आर्थिक अपराध इकाई जांच कर रही है। साक्ष्य जिसके खिलाफ मिलेगा कार्रवाई करेंगे.”

ये भी पढ़ें-Parliament session: शपथ ग्रहण के दौरान पीएम को दिखाई गई संविधान की किताब तो शिक्षा मंत्री के लिए नीट-नीट के नारे

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news