18वीं Parliament session में बिहार से काफी चर्चित चेहरे पहुंचे है. खासकर एनडीए के सहयोगियों में बिहार के बड़े नाम शामिल है. चलिए बताते है कि शपथ लेने के बाद किसने क्या कहा.
कैसे संविधान खतरे में है- जीतन राम मांझी
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने शपथ लेने के बाद विपक्ष के बयान पर कहा, “वे थोथी दलील दे रहे हैं. बताएं कि कैसे संविधान खतरे में है…बहुमत मिला, बहुमत की सरकार चल रही है. सब सही है.” NEET मामले पर उन्होंने कहा, “हिन्दुस्तान में न्यायपालिका सबसे ऊपर है. जब कोई मामला न्यायालय के अधीन है तो उसमें किसी को हस्तक्षेप करने का, बोलने का कोई अधिकार नहीं है.”
#WATCH विपक्ष के बयान पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “वे थोथी दलील दे रहे हैं। बताएं कि कैसे संविधान खतरे में है…बहुमत मिला, बहुमत की सरकार चल रही है। सब सही है।”
NEET मामले पर उन्होंने कहा, “हिन्दुस्तान में न्यायपालिका सबसे ऊपर है। जब कोई मामला न्यायालय के अधीन है… pic.twitter.com/pm1iky5phR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2024
PM मोदी ने अनेकों बार कहा है कि देश संविधान के आधार पर ही चलेगा- चिराग पासवान
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान अपनी मां और परिवार के साथ शपथ लेने पहुँचें थे. चिराग ने शपथ लेने के बाद कहा, “PM मोदी ने अनेकों बार कहा है कि देश संविधान के आधार पर ही चलेगा… उन्हीं के नेतृत्व में यह सरकार चल रही है…” उन्होंने NEET मामले पर कहा, “जांच चल रही है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी… भविष्य में ऐसी कोई घटना न घटे इसे सरकार सुनिश्चित कर रही है.”
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “PM मोदी ने अनेकों बार कहा है कि देश संविधान के आधार पर ही चलेगा… उन्हीं के नेतृत्व में यह सरकार चल रही है…”
उन्होंने NEET मामले पर कहा, “जांच चल रही है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी… भविष्य में ऐसी कोई घटना… pic.twitter.com/zesHF39Q7o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2024
हम दलितों की आवाज़ बनेंगे -शांभवी चौधरी
बिहार के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी और LJP(रामविलास) से सांसद बनी शांभवी चौधरी ने कहा, “संसद में महिलाओं और युवाओं की आवाज उठाना हमारी प्राथमिकता होगी, हम दलितों की आवाज़ बनेंगे. समस्तीपुर के लोगों की मांगों को पूरा करेंगे और उनकी बुलंद आवाज़ बनेंगे…”
#WATCH दिल्ली: LJP(रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा, “संसद में महिलाओं और युवाओं की आवाज उठाना हमारी प्राथमिकता होगी, हम दलितों की आवाज़ बनेंगे। समस्तीपुर के लोगों की मांगों को पूरा करेंगे और उनकी बुलंद आवाज़ बनेंगे…” pic.twitter.com/bfc8j71Ng7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2024
साक्ष्य जिसके खिलाफ मिलेगा कार्रवाई करेंगे-राजीव रंजन सिंह
वहीं नीतीश कुमार के सहयोगी और जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन(ललन) सिंह ने NEET UG परीक्षा में अनियमितताओं पर कहा, “साक्ष्य में पता चला है कि कौन गेस्ट हाउस बुक कराया? किसके कहने पर गेस्ट हाउस बुक हुआ. पहले उसकी सफाई दें. गेस्ट हाउस में कौन प्रश्न रटवा रहा था? इस पर सफाई दें. आर्थिक अपराध इकाई जांच कर रही है। साक्ष्य जिसके खिलाफ मिलेगा कार्रवाई करेंगे.”
#WATCH दिल्ली: NEET UG परीक्षा में अनियमितताओं पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन(ललन) सिंह ने कहा, “साक्ष्य में पता चला है कि कौन गेस्ट हाउस बुक कराया? किसके कहने पर गेस्ट हाउस बुक हुआ। पहले उसकी सफाई दें। गेस्ट हाउस में कौन प्रश्न रटवा रहा था? इस पर सफाई दें। आर्थिक अपराध इकाई जांच… pic.twitter.com/uZ0PHbgqU1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2024