देहरादून Anukriti Gusain joins BJP उत्तराखंड कांग्रेस के दिग्गज नेता हरक सिंह रावत की पुत्रवधु अनुकृति गुसाईं ने आज भाजपा का दामन थाम लिया . भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. अनुकृति के साथ उनके कई समर्थकों ने भी भाजपा ज्वाइन की. बता दें कि उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. चुनाव प्रचार के दाैरान अनुकृति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों का समर्थन किया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ही देश विश्व की तीसरी महाशक्ति बन सकता है. मैंने हमेशा उत्तराखंड को विकसित राज्य बनने का सपना देखा.
Anukriti Gusain- उत्तराखंड को विकसित राज्य बनने का है सपना
अनुकृति ने भाजपा में शामिल होते ही कही कि प्रदेश को विकसित राज्य बनाना उनका सपना है. अनुकृति ने पहले भी ये कहा था कि उनका सपना मोदी के नेतृत्व में साकार हो सकता है. तब से कयास लगाए जा रहे थे कि वह जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकती हैं. वहीं, आज उन्होंने देहरादून में भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ली. अनुकृति गुसाईं मिस इंडिया भी रह चुकी हैं. वह पहाड़ की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लंबे समय से काम कर रही हैं. अनुकृति पिछले विधानसभा चुनाव में लैंसडोन सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं. और उन्हें हार की मुंह देखना पड़ा था. अनुकृति को भाजपा के दिलीप रावत ने हराया था. इसके बाद से अनुकृति कांग्रेस में खास सक्रिय नजर नहीं आ रहीं थीं.
ये भी पढ़े :- Electoral Bond :राहुल गांधी का आरोप -पीएम चला रहे हैं भ्रष्टाचार का स्कूल, गृहमंत्री अमित शाह ने पलटकर पूछा सवाल