Tuesday, January 21, 2025

राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को आया हार्ट अटैक, एयर एबुलेंस से वापस पहुंचे जयपुर

Vasudev Devnani Heart Attack : पटना में चल रहे अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को एयर एंबुलेस से जयपुर लाया गया. दिवनानी को सोमवार को सुबह ही अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई  थी जिसके बाद वो उन्हें  PMCH के INDIRA GANDHI INSTITUTE OF CARDIOLOGI में भर्ती कराया गया तो, वहां जांच के दौरान उन्हे हार्ट अटैक आने का पता चला.

Vasudev Devnani Heart Attack : शुरुआती इलाज के बाद पटना से  जयपुर पहुंचे 

प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें डॉक्टरों की टीम के साथ जयपुर के लिए रवाना कर दिया गया. जयपुर रवाना होने से पहले लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला उनका हालचाल लेने पीएमसीएच पहुंचे. हालत में सुधार होने के बाद उन्हें स्पेशल चार्टर्ड प्लेन से जयपुर के लिए रवाना किया गया. उन्हें  छोड़ने के लिए बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी एयरपोर्ट पहुंचे.

पटना में अचनाक तबियत बिगड़ने के बाद जब वासुदेव देवनानी को अस्पताल लाया गया तो इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान के बड़े चिकित्सकों के दल ने उनका इलाज किया.

देवनानी को सीने में दर्द की शिकायत उस समय हुई जब वो 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के शुभारंभ के बाद हुई फोटोग्राफी सेशन में हिस्सा ले रहे थे. सुबह से ही उन्हें तकलीफ हो रही थी लेकिन  किसी तरह की अफरातफरी से बचने के लिए कार्यक्रम के दौरान ये जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई. सभी पीठासीन पदाधिकारियों के साथ फोटो सेशन के बाद कार्यक्रम चलता रहा, इसी दौरान बिना किसी तरह का हल्ला मचाये  देवनानी को अस्पताल ले जाया गया और उनकी पूरी तरह से जांच कराई गई.

तत्काल वासुदेव देवनानी के सभी टेस्ट किये गये , जिसमें उनका ईसीजी, ट्रॉप-टी, इको, सिटी स्कैन आदि  नॉर्मल आया डाक्टरों के मुताबिक शायद हाइपर एसिडिटी के कारण उन्हे सीने में दर्द की शिकायत लग रही थी. अब वासुदेव देवनानी फिलहाल जयपुर में डॉक्टरों की निगरानी में हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news