वाराणसी. देश में इन दिनों दो चीजों ने बवाल मचा रखा है. एक तो बारिश और दूसरा टमाटर का भाव. उत्तर प्रदेश में रविवार को दबंगो ने प्रयागराज में टमाटर लूट लिये , वहीं वाराणसी में एक दुकानदार ने टमाटर के बढ़ते दामों के कारण दुकान के बाहर बाउंसर लगा लिये. सब्जी बेचने वाले का ये अंदाज दिन भर लोगों के बीच चर्चा का विषय रहा.
दिन भर चर्चा में रहा सब्जीवाला बाउंसर
दुकान पर बाउंसर की मौजूदगी ने लोगों का ध्यान खूब अपनी और खींचा, दिन भर इस बात पर चर्चा हुई कि देश में महंगाई का आलम ये होगा है कि अब सब्जी बेचने वालों को भी सोने चांदी के दुकानों की तरह बाउंसर लगाकर सब्जी बेचनी पड़ रही है. महज 15 दिन पहले तक 15- 20 रुपये किलो में मिलने वाला चमाटर अभी 120-140 रुपये बिक रहा है.
लेकिन शाम होते होते इस खबर ने अलग ही रुख ले लिया . दिन भर लोग महंगाई पर सरकार को कोसते नजर आ रहे थे, अलग ऐंगल से सरकार को घरेने के लिए तमाम तरह के तर्क वितर्क किये जा रहे थे. तभी समाचार एजेंसी PTI के हवाले से ये खबर आई कि वाराणसी में बाउंसर लगाकर सब्जी बेचने वाला कोई आम सब्जी विक्रेता नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी का एक कार्यकर्ता था जिसने समाचार संकलनकर्ता को अपने बारे में गलत जानकारी दी. मामला तब खुला जब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ट्वटर हेंडिल से इस खबर को शेयर किया. अखिलेश यादव ने लिखा ‘भाजपा टमाटर को Z PLUS सुरक्षा दे’
भाजपा टमाटर को ‘Z PLUS’ सुरक्षा दे. pic.twitter.com/k1oGc3T5LN
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 9, 2023
पुलिस ने सब्जी बेचने वाले और उसके बेटे के बारे में छानबीन की तो पाया कि ये कोई सब्जी विक्रेता नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता अजय फौजी है जिसने महंगाई के खिलाफ सरकार को घेरने के लिए ये यूनिक तरीका निकाला. समाचार एजेंसी PTI ने अपने द्वारा दी गई जानकारी को लेकर मांफी मांगी और कहा कि उनका लक्ष्य गलत जानकारी देना नहीं है इस लिए ट्वीट को डीलीट कर दिया.
ये भी पढ़े :-
कौन है नितिका सत्या, कैसे पहुंची Mrs India INC सीजन-4 के फाइनल में…
Earlier today, PTI tweeted a story about a vegetable vendor in Varanasi hiring bouncers in light of high price of tomatoes. It has since come to our notice that the vendor is a worker of the Samajwadi Party, and his motive for giving us the information was questionable. We have,…
— Press Trust of India (@PTI_News) July 9, 2023
मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने वाराणसी के लंका थाने में राज नारायण और उसके बेटे अजय फौजी के खिलाफ शिकायत दर्ज की और उन्हें हिरासत में ले लिया.