बुलंदशहर
सुपर फास्ट एक्सप्रेस वंदे भारत एक बार फिर से तकनीकी खराबी का शिकार हुई है. दिल्ली हावड़ा ट्रैक पर दौड़ रही सुपरफास्ट वंदे भारत ट्रेन के ब्रेक में खराबी आने के बाद इसे खुर्जा में रोक गया. ट्रैक्शन मोटर सीज होने के कारण ट्रेन के ब्रेक जाम हो गये.खुर्जा जंक्शन पर इस ट्रेन से यात्रियों को दूसरे ट्रेन में शिफ्ट किया गया. ब्रेक में खराबी आने के कारण ट्रेन चार घंटे लेट हुई.
बुलंदशहर
दिल्ली हावड़ा ट्रैक पर दौड़ रही सुपरफास्ट वंदे भारत ट्रेन के ब्रेक में आई खराबी,ट्रैक्शन मोटर सीज होने से ट्रेन के ब्रेक हुए जाम . खुर्जा जंक्नश पर दूसरे ट्रेन मे शिफ्ट किये गये सभी पैसेंजर. ब्रेक में खराबी आने के बाद ट्रेन चार घंटे लेट हुई. #VandeBharatTrain pic.twitter.com/T9dec6UyhY— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 8, 2022