दिल्ली से सहारनपुर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशख़बरी. भारतीय रेलवे जल्द ही दिल्ली से सहारनपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाए जा रही है. सहारनपुर दौरे पर आए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बात की जानकारी दी. रेलमंत्री ने कहा कि इसके लिए दिल्ली से सहारनपुर के बीच रेलवे ट्रैक को सुधारने का काम किया जा रहा है, इसके लिए ट्रैक पर 48-50 प्वाइंट भी बनाए गए हैं. रेल मंत्री ने इसके साथ ही जानकारी दी कि अब से सहारनपुर में इलेक्ट्रिक इंजन रिपेयर का काम भी किया जाएगा.
सहारनपुर-दिल्ली ट्रैक पर जल्द दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन – रेलमंत्री
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सहारनपुर बताया कि दिल्ली से सहारनपुर के बीच हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत चलाए जाने पर काम जोर शोर से किया जा रहा है. रेलवे इस रूट के ट्रैक को जल्द विकसित कर देगा. जिसके बाद इस ट्रैक पर 150 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से ट्रेन दौड़ सकेगी. इसके अलाव रेलमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार देवबंद रेलवे स्टेशन पर 23 करोड़ की लागत लगा उसका कायाकल्प करने जा रही है. साथ ही रेलमंत्री ने कहा कि उनका विभाग सहारनपुर-प्रयागराज के बीच नई ट्रेन चलाए जाने पर भी विचार कर रहा है.
यूपीए पर किया जम के हमला
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि उनकी सरकार देश के सभी प्रमुख जैन तीर्थों को भी रेलवे लाइन से जोड़ने का काम भी कर रही है. रेलमंत्री ने इस मौके पर कांग्रेस की यूपीए सरकार पर भी हमला बोला उन्होंने कहा कि यूपीए के समय एक दिन में सिर्फ 4 कि.मी. रेलवे लाइन बिछाई जाती थी. जबकि मोदी सरकार में इसे तीन गुना कर 12 कि.मी. प्रति दिन कर दिया हैं. उन्होंने कांग्रेस पर यूपी की अनदेखी का भी आरोप लगाया. रेल मंत्री ने कहा यूपीए के टाइम उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य का रेलवे बजट सिर्फ 1109 करोड़ रुपये था जिसे उनकी सरकार ने बढ़ाकर 14,761 करोड़ रुपये कर दिया है.