उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव में अमेठी Amethi का महत्व काम होने का नाम नहीं ले रहा है. 4 तारीख तक यहां पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नामांकन भरने की खबरों के चलते देशभर का मीडिया जमा था और अब गौरीगंज में रविवार देर रात कांग्रेस कार्यालय के बाहर हुई तोड़-फोड़ ने सबका ध्यान इस ओर खींचा हैं.
कांग्रेस का आरोप बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की तोड़ फोड़
कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर अमेठी की घटना के बारे में लिखा, “गौरीगंज में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों में कल रात अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इसके विरोध में सड़कों पर उतरे पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत की. यूपी के अमेठी में स्मृति ईरानी और BJP के कार्यकर्ता बुरी तरह डरे हुए हैं. सामने दिख रही हार से बौखलाए BJP के गुंडे लाठी-डंडों से लैस होकर अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर पहुंचे और वहां खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और अमेठी के लोगों पर भी जानलेवा हमला किया गया है. इस हमले में कई लोग बुरी तरह घायल हैं. घटना के दौरान स्थानीय लोगों की गाड़ियों को भी नुक़सान पहुंचाया गया. इस पूरी घटना के दौरान पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनकर खड़ा रहा. ये घटना गवाह है कि अमेठी में BJP बुरी तरह हारने वाली है.”
यूपी के अमेठी में स्मृति ईरानी और BJP के कार्यकर्ता बुरी तरह डरे हुए हैं।
सामने दिख रही हार से बौखलाए BJP के गुंडे लाठी-डंडों से लैस होकर अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर पहुंचे और वहां खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की।
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और अमेठी के लोगों पर भी जानलेवा… pic.twitter.com/Knv7BBN8bk
— Congress (@INCIndia) May 5, 2024
हम इससे डरने वाले नहीं हैं- किशोरी लाल शर्मा
वहीं अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने हमले पर कहा, “ये हमारी अमेठी की संस्कृति कभी नहीं रही. यहा लोकतंत्र के बहुत चुनाव हुए. यह पहली बार देख रहे हैं. ये कौन लोग चुनाव लड़ने आ गए जो इस तरह की संस्कृति पैदा कर रहे हैं. इनके आपस में रिश्ते भी हैं विचारधारा में ये अलग-अलग हैं. ये हमारे भाइयों को भाइयों से लड़ा रहे हैं. लोग अपने काम पर वोट मांगे. हम इससे डरने वाले नहीं हैं. इससे उन्हीं का नुसकान होने वाला है. ये अमेठी की संस्कृति नहीं है.”
सीसीटीवी द्वारा लोगों की पहचान की जा रही है- Amethi SP अनूप कुमार सिंह
कांग्रेस कार्यालय पर हमले को लेकर अमेठी के SP अनूप कुमार सिंह ने बताया, “कल रात कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने फोन कर सूचना दी की कुछ लोगों ने उनके कार्यालय के सामने खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की है. संज्ञान लेते हुए पुलिस को मौके पर भेजा गया. वहां फोर्स तैनात कर शांति व्यवस्था बनाई गई. इस संबंध में सद्दाम हुसैन द्वारा तहरीर दी गई कि उनके गाड़ी का शीशा तोड़ा गया और पत्थर फेंके गए जिससे उनको चोट भी आई है. सुसंगत धाराओं में गौरीगंज थाने में रात को ही अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. सीसीटीवी द्वारा लोगों की पहचान की जा रही है. विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.”
ये भी पढ़ें-Jharkhand ED Raid : झारखंड में मंत्री के पीए के घर से मिला नोटो का जखीरा, गिनती के लिए मंगानी पड़ी मशीन