पटना अभिषेक झा, ब्यूरोचीफ
बिहार के वैशाली जिले के महनार में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से डीपीएस स्कूल के प्रिंसिपल की मौत का मामला अभी थमा भी नहीं था कि दो और मौत की खबर आ गई.शराबबंदी वाले बिहार में एक बार फिर से जहरीली शराब से तीन लोगों की मौत हो चुकी है. इन मौतों के बाद पूरे इलाके में खलबली मची हुई है.एक के बाद एक तीन लोगों की मौत के बाद इलाके के वरिष्ठ अधिकारी डीएम यशपाल मीणा और एसपी मनीष मौके पर पहुंचे हैं और अब जांच की बात की जा रही है.उन्होंने कहा कि पूरे मामले पर प्रशासन की नजर है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
वैशाली एसपी मनीष ने बताया कि 2 लोगों की मौत हुई है,तीसरे की मौत की भी सूचना आ रही है, पोस्टमार्टम उनका भी कराया जाएगा. जो भी रिपोर्ट में आती है उसके बाद हम लोग कार्रवाई करेंगे. एसपी ने कहा कि सारे बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रहे हैं हमारी टीम लगी हुई है. हम लोगों ने अस्पताल में भी जाकर जांच किया है और परिजनों से भी बात की है. घटनास्थल पर भी जाकर हम लोग साक्ष्य संकलन कर रहे हैं.
एसपी ने महनार हॉस्पिटल पहुंच कर डॉक्टरों से जानकारी ली . 3 मौत के बाद महनार में पुलिस कैंप कर रही है. बता दें कि महनार में एक प्रिंसिपल दूसरे 20 वर्षीय राहुल की मौत के बाद 25 वर्षीय युवक अनिल की भी मौत हो गयी. आशंका जताई जा रही है कि तीनों लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है .
तीसरे युवक अनिल के बारे में बताया जा रहा है कि वह महनार के ही लावापुर का रहने वाला है. पेशे से मजदूरी का काम करता था. शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे अपने घर से निकला था और करीब 7:00 बजे अपने घर पहुंचा तो परिवार वालों को बताया कि उसे बहुत ज्यादा बेचैनी महसूस हो रही थी.जब देखा कि उसके मुंह से शराब की गंध आ रही है और लगातार उल्टी कर रहा है. आनन-फानन में उसे महनार अस्पताल में ले जाया गया. जहां इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया जहां सदर अस्पताल आने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गयी.