Wednesday, January 28, 2026

Health Tips : बदलता मौसम बन रहा परेशानी का सबब, मरीजों से भर रहे अस्पतालों के ओपीडी 

विकासनगर। Health Tips मौसम के बदलने से संक्रामक बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ जाता है। खासकर ठंड के जाने और गर्मी के आने का संक्रमणकाल अपने साथ बीमारियां भी लाता है। यही कारण है कि इन दिनों पछुवादून के अस्पतालों में मरीजों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है। चिकित्सक मरीजों को दवा देने के साथ ही बदलते मौसम में सेहत का विशेष ध्यान रखने की सलाह भी दे रहे हैं। इन दिनों अस्पताल की ओपीडी में करीब दो सौ मरीज सर्दी, खांसी, जुखाम, बुखार, डायरिया के आ रहे हैं।

Health Tips – बदलते मौसम में रखें अपना खयाल

इन दिनों मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी सर्दी तो कभी गर्मी हो रही है। ठंड का मौसम धीरे-धीरे जा रहा है। बंसत आते ही लोगों को गर्मी का एहसास भी होने लगा है। बसंत ऋतु में कभी तेज धूप तो कभी बारिश आ रही है। जिस कारण अस्पतालों में बदलते मौसम के कारण बीमार हुए लोग पहुंच रहे हैं। गर्मी होने पर लोग ठंडा पानी या कोल्ड ड्रिंक पी लेते हैंं. ज्यादा ठंडा पानी होने से गला खराब और सर्दी खांसी हो जाती है. नॉर्मल पानी पीना फायदेमंद है. तुरंत एसी से धूप में या धूप से तुरंत एसी में ना जाएं.

अस्पतालों में सामान्य से अधिक ओपीडी देखने को मिल रही है। उप जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. थान सिंह डुंगरियाल ने बताया कि बीते एक सप्ताह से अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ी है। करीब पांच सौ मरीज हर दिन ओपीडी में आ रहे हैं, जिनमें से दो सौ मरीज बदलते मौसम की बीमारियों से ग्रसित रहते हैं।

Latest news

Related news