Friday, December 13, 2024

Yogi government ने बड़े पदों को लेकर किये बड़े बदलाव,ताबड़तोड़ तबादले

लखनऊ : योगी सरकार yogi government में लगातार बड़े स्तर पर तबादलों का दौर जारी है. इसी क्रम में एक बार फिर बड़े बदलाव किए गए हैं. प्रदेश के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक DGP विजय कुमार को डीजी विजिलेंस का पदभार सौंपा गया है. इसके अलावा डायल-112 की महिला कर्मियों के बवाल और प्रदर्शन करने के बाद एडीजी अशोक कुमार सिंह पर गाज गिर गई है. उनकी जगह IPS नीरा रावत को डायल-112 की जिम्मेदारी सौंप दी गई है. वरिष्ठ आईपीएस आनंद कुमार को भी नया पदभार मिला है. विजय कुमार कार्यवाहक डीजीपी का पदभार यथावत संभालते रहेंगे. सुबह उनको डीजी सीबीसीआईडी के पद से हटा दिया गया, जहां उनके स्थान पर डीजी एसआईबी आनंद कुमार को सीबीसीआईडी में तैनात किया गया है.

Yogi government ने इसलिए किये बदलाव

इसके अलावा बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश की राजधानी समेत पूरे राज्य में धरने पर बैठी ‘डायल 112’ की महिलाकर्मियों के मामले को लेकर बड़ी कार्रवाई हुई थी. सीएम योगी आदित्यनाथ की नाराजगी के बाद एडीजी ‘डायल 112’ को हटा दिया गया था. उन्हें मुख्यालय से अटैच किया गया था. इसके अलावा डीजी आनंद कुमार और डीजी नीरा रावत का भी तबादला कर नई जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

डायल 112 की महिलाकर्मियों का प्रदर्शन

बीते दो दिनों से यूपी 112 में आउटसोर्सिंग पर कार्यरत महिलाकर्मियों धरने पर बैठी रहीं. बावजूद इसके यूपी 112 अब तक इस मामले को सुलझा नहीं सकी है. यहां तक यूपी 112 ने इस पूरे मामले का ठीकरा सेवा प्रदाता प्राइवेट कंपनी पर फोड़ किनारा कर लिया था. ऐसे में यूपी 112 के अधिकारियों के इस रवैए से सीएम योगी आदित्यनाथ नाराज हुए हैं. नतीजन यूपी 112 के एडीजी अशोक कुमार सिंह को हटाते हुए उन्हें मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news