उत्तर प्रदेश:अमरोहा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है.पति की मौत के 8 साल बाद 63 साल की एक महिला ने दूसरी शादी Widow Marriage कर ली. शादी को लेकर इलाके के लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं.कुछ लोगों का कहना है कि आज के समय में जिसके पास पैसा है,तो उसके लिए सब कुछ संभव है.वही मां की शादी Mother got married की जानकारी मिलने के बाद महिला की बेटियां काफी नाराज हैं.
Widow Marriage मामले में बेटियां नाराज़
महिला की बेटियों का कहना है कि उनकी मां ने अपनी खुशी के लिए जमीन बेचकर शादी की है. ऐसे में बेटियों ने तहसील पहुंचकर भूमि की दाखिल खारिज रुकवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है.वहीं बेटियों का आरोप है कि पिता की मौत के बाद कुछ लोग उनकी मां को बहला फुसला कर ऐसा कृत्य किये हैं.ऐसे में दाखिल खारिज रोकने के साथ ही बेटियों ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई की मांग भी की है. दरअसल यह पूरा मामला अमरोहा जिले के हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव का है.बताया जा रहा है कि गांव की रहने वाली एक महिला के पति की मौत 8 साल पहले हो चुकी है.महिला को तीन बेटियां हैं और तीनों की शादी हो चुकी.तीनों अपने ससुराल में रहती हैं.
महिला ने अपनी 6 बीघा जमीन बेची
महिला अकेली रहती थी. महिला के घर पड़ोस के गांव का रहने वाला एक 55 साल का व्यक्ति अक्सर आता रहता था आने-जाने के चलते महिला और उसके बीच नजदीकियां बढ़ी.बताया जा रहा है महिला ने उसके बहकावे में आकर अपने नाम की 6 बीघा जमीन बेच दी. जमीन बेचने के बाद महिला ने उस शख्स से शादी रचा ली.इस बात की जानकारी होने के बाद महिला की तीनों बेटियां आग बबूला हो गई. बेटियों ने तहसील पहुंचकर प्रार्थना पत्र देते हुए बेची गई भूमि के दाखिल खारिज रोकने की मांग की है. वही 63 साल की बूढी महिला द्वारा शादी किए जाने की जानकारी होने के बाद गांव के लोगों में भी तरह-तरह की चर्चा चल रही है .कुछ लोगों का कहना है कि इस उम्र में शादी करना कहां जायज है.वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि जिसके पास पैसा है.वह कुछ भी कर सकता है. जबकि कुछ लोग महिला के अकेलेपन को देखते हुए उसके फैसले को सही ठहरा रहे हैं.