Friday, April 25, 2025

Magh Mela: मौनी अमावस्या पर 1.5 करोड़ लोगों ने पुष्प वर्षा के बीच गंगा में लगाई डुबकी, सीएम योग ने दी बधाई

शनिवार को उत्तर प्रदेश में माघ मेला के तीसरे स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर 1.5 करोड़ लोगों ने गंगा डुबकी लगाई. इस बीच संगम पर मेला प्रशासन ने हेलीकॉप्टर से साधु-संतों और श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की.
शनिवार से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु मेले में आने लगे थे इस बार मौनी अमावस्या और शनि अमावस्या का महायोग होने के कारण भीड़ ज्यादा ही थी.
प्रयागराज के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने बताया कि शुक्रवार को रात 12 बजे से शनिवार दोपहर 12 बजे तक तकरीबन डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में दुबकी लगाई और स्नान किया.

सीएम योगी ने दी प्रदेश वासियों को बधाई

वहीं आस्था के पर्व मौनी अमावस्या पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी. सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, “लोक-आस्था के पावन पर्व मौनी अमावस्या की आप सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. भगवान भास्कर एवं पतित-पावनी माँ गंगा की कृपा से संपूर्ण जगत में सकारात्मकता का संचार हो, सभी का जीवन सुख, शांति एवं समृद्धि से परिपूर्ण हो, यही प्रार्थना है”

संतो के साथ उप मुख्यमंत्री ने भी लगाई डुबकी

मौनी अमावस्या पर माघ मेले में प्रमुख संतों-ज्योतिष पीठाधीश्वर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, द्वारिका शारदा पीठाधीश्वर स्वामी सदानंद, सुमेरू पीठाधीश्वर स्वामी नरेंद्रानद सरस्वती, किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरि आदि भी पहुंचे. सभी संतों ने मौनी अमावस्या पर गंगा जी में स्नान भी किया. वहीं, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी शनिवार सुबह संगम में डुबकी लगाई.

आपको बता दें माघ मेले का अगला स्नान 26 जनवरी को बसंत पंचमी पर होगा, वहीं पांच फरवरी को माघी पूर्णिमा और 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के स्नान के साथ माघ मेला संपन्न हो जाएगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news