Tuesday, January 27, 2026

Ram Mandir के पट हैं खास,कन्याकुमारी और महाबलीपुरम के कारीगरों ने विशेष दरवाजों को किया तैयार

अयोध्या : हैदराबाद की एक कंपनी ने बल्लार शाह की विशेष लकड़ियों से राम मंदिर Ram Mandir के पट तैयार करवाये हैं. छह महीने की दिन रात की मेहनत के बाद कन्याकुमारी और महाबलीपुरम के कारीगरों ने इन विशेष दरवाजों को तैयार किया है. श्रीरामजन्मभूमि पर बन रहे भव्य मंदिर के दरवाजे बनकर तैयार हो गए हैं. गर्भगृह का आठ फीट ऊंचा और 48 फीट चौड़ा खूबसूरत पट भी बनकर तैयार हो गया है.अब इसमें तांबे की चादर जड़ने का काम किया जा रहा है. कुछ दिनों में इसे पूरा करके सोने की परत चढ़ाने के लिए दिल्ली भेजा जाएगा.

Ram Mandir के पटों पर है नागर शैली

आठ फीट ऊंचा व 12 फीट चौड़े चार पल्लों को एक-दूसरे से जोड़ा गया है.गर्भगृह के दरवाजों को फोल्डिंग बनाया गया है. इन दरवाजों पर कारीगरों ने बेहद करीने से काम किया है. दर्शनार्थियों की भीड़ के अनुसार इन्हें पूरा खोलने या आधा खोलने का फैसला ट्रस्ट करेगा.मंदिर के इन पटों पर नागर शैली में बेहद खूबसूरत मयूर आकृतियां उकेरी गई हैं.

हैदराबाद की एक कम्पनी को दिया काम

सागौन की लकड़ियों से बने मुख्य द्वार में दो पल्ले होंगे एक पल्ला आठ फीट ऊंचा व पांच फीट चौड़ा रहेगा. इसी तरह से भूतल के मुख्य द्वार पर दो हाथियों की आकृतियां स्वागत मुद्रा में दर्शनार्थियों को देखने को मिलेगी.राम मंदिर के दरवाजों को बनाने का काम हैदराबाद की एक कंपनी को दिया गया है.जून महीने से कंपनी के 100 से अधिक कारीगर इन दरवाजों को बना रही हैं.यह कंपनी 125 वर्षो से मंदिरों व बड़े मकानों के बड़े व खूबसूरत दरवाजे बनाने का काम करती है. भूतल के सभी 18 दरवाजों को बनाया जा चुका है.

Latest news

Related news