Monday, April 28, 2025

Anju-Nasrullah के रिश्ते का सच! हुआ बड़ा खुलासा झूठ बोल रहा है Media ?

वायरल न्यूज: राजस्थान के अलवर से पाकिस्तान गई अंजू की प्रेम कहानी इस वक्त हर जुबां पर है. अंजू के बार में कहा जा रहा है कि पाकिस्तान में वो अपने प्यार को पाने के लिए अपने पति और दो बच्चों को को छोड़ कर वहां चली गई है. लेकिन अगर ऐसा सच ना हो तो फिलहाल जो खबर सामने आई है उससे देखने और सुंनने के बाद तो ऐसा ही लगता है.

पाकिस्तान से आया अंजू का वीडियो

दरअसल अंजू ने पाकिस्तान से अपना एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में अंजू कहती हैं, ‘मैं सबको यह मैसेज देना चाहती हूं कि मैं यहां पर कानूनी तरीके से आई हूं. मैं प्लानिंग बनाकर यहां आई हूं, ये एक-दो दिन की बात नहीं है कि मैं अचानक से आ गई हूं. मैं यहां पर सुरक्षित हूं. मैं जैसे आई थी उसी प्रक्रिया से मैं यहां से जाऊंगी. मैं अभी वापस आ रही हूं. बस दो-तीन दिन में मैं वहां पर आराम से पहुंच जाऊंगी. मीडिया से मेरा आग्रह कि वो कृप्या कर मेरे रिश्तेदारों और बच्चों को परेशान ना करें. जो बात करनी हैं मुझसे बात करें, मुझे कॉन्टैक्ट करें.

अंजू की कहानी पर अलग अलग दावे!

हालाँकि इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा था कि अंजू पाकिस्तान के रहने वाली नसरुल्लाह नाम के एक शख्स के साथ प्यार करती हैं और नसरुल्लाह से मिलने के लिए ही वो पाकिस्तान गई हैं. और वहां उनका मांगनी करने का भी प्लान है. इसका सच क्या है आइये जानते हैं.

उससे पहले बता दें अंजू के दो बच्चे हैं और उनके पति कंपनी में काम करता हैं. पूरा परिवार राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी के टेरा सोसाइटी में पिछले 2 साल से रहता है. जानकारी सामने आ रही है कि अंजू के द्वारा 2020 में पासपोर्ट भी बनवा लिया गया था.

पाकिस्तानी मीडिया में यह खबर दिखाई गई थी कि अंजू पाकिस्तान में अपने प्यार को पाने के लिए दाखिल हुई है. हालांकि, अंजू ने इसपर अभी तक कुछ नहीं कहा है. अंजू के पति का कहना है कि अंजू ने उनसे कहा था कि वो जयपुर जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि अंजू और नसरुल्लाह का संपर्क फेसबुक के जरिए हुआ था. इसके अलावा Whatsapp पर भी इनकी बातचीत होती थी.

अंजू का अपने पति से फोन पर बातचीत का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अंजू बार-बार अपने पति से कहती हैं कि वो मीडिया वालों को उनके कागजात ना दिखाएं. जब अंजू के पति अरविंद अपनी पत्नी से पूछते हैं कि क्या वो वहां शादी करने वाली हैं? तब इसपर अंजू शादी की बात से इनकार कर देती हैं.

अंजू की कहानी को लेकर 10 तरह की कहानियां इस वक्त सुनने को मिल रही है. फेसबुक पर एक पाकिस्तानी शख़्स से दोस्ती के बाद उनसे मिलने ख़ैबर पख़्तूनख़्वा पहुंचीं भारतीय महिला अंजू ने कहा है कि वो अपने प्रेमी नसरुल्लाह से शादी करने के लिए इस्लाम क़ुबूल नहीं करेंगीं. ये दावा बीबीसी उर्दू की वेबसाइट में दिए गए एक आर्टिकल में बताया गया है.

हालाँकि अंजू ने बीबीसी से एक ख़ास बातचीत कहा कि उन पर शादी के लिए इस्लाम कुबूल करने का कोई दबाव नहीं है. लेकिन वो खुद शादी के लिए धर्म बदलने के हक में नहीं हैं. बीबीसी ने अंजू से नसरुल्लाह से दोस्ती और उनके पाकिस्तान पहुंचने से लेकर उनकी सगाई और शादी की योजना के बारे में सवाल किए.

तो अंजू न कहा यहां आने से पहले मैंने अपने पति को नहीं बताया था. बता देती तो शायद वो मना करते. मुझे ये भी पता नहीं था कि पाकिस्तान में मेरी एंट्री हो पाएगी या नहीं. लेकिन पाकिस्तान पहुंचने पर मैंने उन्हें बता दिया कि मैं यहां हूं. बच्चों से मैं लगातार बात कर रही हूं. जहां तक सगाई और शादी की बात है तो मैंने इस बारे में पति को नहीं बताया है. मैं उनसे ज्यादा बात नहीं करती. मैंने उनको बोला है कि वापस आऊंगी तो सिर्फ अपने बच्चों के लिए. मेरा एक महीने का वीज़ा है और मैं दो-चार दिन में भारत वापस आऊंगी.
“मैं सब-कुछ देख-सुन कर ही सगाई करने का फैसला लूंगीं. अगर सबकुछ ठीक लगा तो लौटने से एक दिन पहले सगाई कर लूंगी. सगाई करने के बाद भारत आऊंगी और आगे की जो प्रक्रिया होगी यानी तलाक लेना और बाकी सब उसे पूरा करूंगी”

तो ये दावे बीबीसी द्वारा किये जा रहे हैं लेकिन वहीँ भारतीय न्यूज़ एजेंसियों का दावा कुछ और ही है आज तक पर छपी खबर के मुताबिक. जहां एक तरफ यह कहा जा रहा था कि अंजू अपने प्रेमी नसरुल्ला से सगाई करने के लिए पाकिस्तान गई है. तो वहीं, अंजू और नसरुल्ला ने इन बातों को नकारते हुए कहा कि वो सिर्फ दोस्त हैं. उनका शादी का कोई इरादा नहीं है. इसी बीच पाकिस्तान पुलिस के हवाले से पता चला है कि नसरुल्ला ने एक एफिडेविट बनाकर उन्हें दिया है.

नसरुल्ला और अंजू के बीच नहीं कोई लव एंगल?

नसरुल्ला ने अंजू के साथ अपनी दोस्ती में किसी भी प्रेम पहलू को खारिज कर दिया है. नसरुल्ला द्वारा दिए गए एफिडेविट के मुताबिक, उनकी (अंजू और नसरुल्ला) दोस्ती में कोई प्रेम संबंध नहीं है और अंजू 20 अगस्त को भारत लौट जाएगी. हलफनामे में यह भी कहा गया है कि वह अपर डीर जिले से बाहर नहीं जाएगी.
अब क्या सच है क्या झूठ इस पर सही जवाब नसरुल्लाह और अंजू ही दे सकते हैं लेकिन कहीं कहीं मीडिया इस मामले में तूल देने का काम भी कर रही है. जिस तरह रातों रात सीमा हैदर और सचिन को ललीला मजनू से भी बड़ा प्रेमी जोड़ा साबित भी हिन्दुस्तान की मैं स्ट्रीम मीडिया लगी हुई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news