Thursday, January 22, 2026

बलिया में सपा विधायक के बेटे के पर सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज

बलिया में सपा विधायक के बेटे  के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है . ये मुकदमा बलिया के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की तहरीर पर दर्ज हुआ है .

क्या  है मामला

बृहस्पतिवार की शाम को कार पार्क करने को लेकर कोतवाली प्रभारी और सपा विधायक संग्राम सिंह के बेटे रोहित के बीच बहस हो गई. रोहित बलिया रेलवे स्टेशन के पास बने पुलिस पिकेट के पास अपनी गाड़ी पार्क करना चाहते थे लेकिन  थाना प्रभारी ने उसे वहां पर गाड़ी पार्क करने से मना किया गया जिसके बाद विधायक पुत्र के साथ प्रभारी निरीक्षक की आपस में झड़प शुरू हो गई. झड़प की खबर पर सपा विधायक संग्राम सिंह यादव भी पहुंच गए और SHO के साथ झड़प लड़ाई बढ़ गई कि हाथापाई शुरु हो गई.इस दौरान कुछ लोगों ने घटना का वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल है. सपा विधायक का आरोप है कि कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह ने उनके बेटे के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने के साथ ही कहा कि ये सपा की सरकार नही है .अब इस मामले में बलिया पुलिस ने थाना कोतवाली बलिया में कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह की तहरीर पर सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Latest news

Related news