Friday, July 4, 2025

यूनिफॉर्म सिविल कोड UCC पर संजय सिंह ने कहा हम कैसे करें समर्थन ?

- Advertisement -

प्रयागराज : यूनिफॉर्म सिविल कोड UCC को लेकर अभी तक धर्म विशेष के लोग विरोध कर रहे थे. अब UCC को लेकर विपक्षी दलों ने मोर्चा खोल दिया है. प्रयागराज में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने यूनिफॉर्म सिविल कोड पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. संजय सिंह ने कहा कि AAP पार्टी यूसीसी UCC का समर्थन करना चाहती है पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सामने इसको लेकर कोई ड्राफ्ट नहीं रखा है.

UCC राजनीति है

संजय सिंह ने BJP पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी का मकसद यूसीसी को पास करना नहीं है बल्कि इस मुद्दे पर केवल राजनीति करना है. 9 साल से उनकी सरकार सो रही है.मोदी को घेरते हुए भी उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा ही नहीं है और अगर वह पास करना चाहते हैं तो एक दस्तावेज देश के सामने रखें .

UCC पर देश पूछ रहा सवाल

संजय सिंह ने आगे कहा कि यूसीसी को लेकर पीएम मोदी से कई सवाल भी पूछे जाने हैं. आखिर यूसीसी लागू होने के बाद सिखों के आनंद मैरिज एक्ट का क्या होगा, जैन धर्म के लोगों के लिए एक्ट का क्या होगा, आदिवासियों के लिए कानून में मिले संरक्षण का क्या होगा?

भ्रष्टाचार पर कब होगी कार्रवाई

उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी को भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं है तो उन्हें सबसे पहले अपने पार्टी के भ्रष्टाचारी नेताओं पर कार्रवाई करनी चाहिए. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में घोटाला हुआ है. उज्जैन के महाकाल मंदिर में भी बीजेपी सरकार ने घोटाला किया है. इन तमाम सवालों के जवाब जब केंद्र की मोदी सरकार देगी. तब हम यूनिफॉर्म सिविल कोड का समर्थन के लिए आगे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news