लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव में विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि अयोध्या में भारत के राष्ट्र मन्दिर Ram Mandir की पुनप्रतिष्ठा तथा देश के गौरव की
प्राण प्रतिष्ठा का कार्य सम्पन्न हुआ.
Ram Mandir आस्था का सम्मान है
भारत की लोक आस्था का सम्मान हुआ, भारत का जनविश्वास सुदृढ़ हुआ. गांव-गांव में की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा ने हर व्यक्ति को प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में देश में हुए विकास, कल्याण तथा इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्यों से अवगत कराया . उन्होंने कहा कि यह देश राम राज्य की अवधारणा को ही स्वीकार करेगा, बिना भेदभाव सभी को योजनाओं का लाभ देना तथा सबका साथ-सबका विकास,
सबका प्रयास-सबका विश्वास, यही रामराज्य की अवधारणा है.
सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन सरकार की स्पीड भी डबल है. अमृतकाल में इसके डबल से अधिक परिणाम भी मिल रहे हैं. सुशासन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में प्रदेश की कानून व्यवस्था ने बड़ी भूमिका निभाई है . प्रदेश की कानून व्यवस्था को एक माॅडल के रूप में माना जाता है. हमारी सरकार अन्नदाता किसानों के लिए समर्पित है. प्रदेश में 06 करोड़ लोग बहुआयामी गरीबी से ऊपर उठे हैं.
सीएम योगी ने कहा कि यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के माध्यम से लगभग 40 लाख करोड़ रु0 के निवेश प्रस्ताव मिले, आगामी 19 फरवरी को प्रधानमंत्री जी के कर-कमलों से इनमें से 10 लाख करोड़ रु0 के निवेश प्रस्ताव की ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी का लखनऊ में आयोजन होने जा रहा है. वर्ष 2020 में महिला सशक्तिकरण के लिए प्रारम्भ
मिशन शक्ति कार्यक्रम देश में एक मॉडल बन गया है. उन्होंने बताया कि उ0प्र0 अब बिजनेस हब और निवेश का ड्रीम डेस्टिनेशन बन गया है.
वर्ष 2016-17 में प्रदेश का कुल विद्युत उत्पादन 5,600 मेगावाॅट था, जो वर्तमान में 8,688 मेगावाॅट हो गया है. इसके अलावा प्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में देश में प्रथम स्थान पर है.
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे शीघ्र तैयार हो जाएगा, बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे तथा चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस-वे का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है. प्रयागराज महाकुम्भ के पूर्व ही गंगा एक्सप्रेस-वे को संचालित किए जाने का प्रयास हो रहा है. प्रयागराज महाकुम्भ-2025 में सुरक्षा, स्वच्छता तथा सुव्यवस्था के उसी माॅडल को स्थापित करेंगे, जो वर्ष 2019 के कुम्भ में किया गया था.
पिछले पौने सात वर्षों में प्रदेश में 06 लाख सरकारी नौकरी पारदर्शी तरीके से दी गयी है. 02 करोड़ से अधिक नौजवानों को नौकरी और रोजगार की सुविधा उपलब्ध करवाई गयी, 01 करोड़ 10 लाख से अधिक युवाओं और उद्यमियों को स्वरोजगार के साथ जोड़ा गया है. 01 लाख 55 हजार 600 से अधिक पुलिस कार्मिकों की भर्ती हुई है इनमें 22,670 महिला कार्मिक सम्मिलित, वर्तमान में 68,600 से अधिक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है.
स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के अन्तर्गत 17 लाख 61 हजार से अधिक युवाओं को स्मार्टफोन और 7,54,000 युवाओं को टैबलेट दिया गया है. 16 डोमेस्टिक एयरपोर्ट तथा 05 इण्टरनेशनल एयरपोर्ट के साथ
उ0प्र0 शीघ्र 21 एयरपोर्ट वाला देश का पहला राज्य बनने जा रहा है.
प्रदेश सरकार ने जनवरी, 2024 तक गन्ना किसानों को 02 लाख 33 हजार 793 करोड़ रु0 गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया है. 22 वर्षों में जितना भुगतान हुआ, उससे ज्यादा भुगतान मात्र 07 वर्षों में ही गन्ना किसानों के खातों में किया गया. उ0प्र0 में हम दृढ़संकल्प और लोक मंगल की अवधारणा को लेकर आगे बढ़े थे, वह संकल्प और दृढ़ता आज हर क्षेत्र में देखने को मिल रही है.

