Friday, January 16, 2026

नोएडा के रवि सरीन फिल्म इंस्टीट्यूट में फिल्म ‘Graduate Farzana’ का मुहुर्त हुआ संपन्न

हिंदी फिल्म ‘Graduate Farzana’ का मुहूर्त नोएडा के फिल्म सिटी में स्थित रवि सरीन फिल्म इंस्टिट्यूट में संपन्न हुआ. यह फिल्म मशहूर एडवर्टाइजिंग कंपनी ग्राफ़िक्सऐड के बैनर तले बनाई जा रही है.ग्रेजुएट फरज़ाना दिल्ली के एक मध्यमवर्गीय मुस्लिम परिवार की लड़की की प्रेरक कहानी है. फिल्म में 18 वर्षीय फरज़ाना न केवल आश्चर्यजनक रूप से अपने परिवार को अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के लिए मनाती है बल्कि एक मेहनती छात्रा बनकर अपने परिवार की जिम्मेदारियां भी उठाती है. फिल्म का संदेश पीएम नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के साथ अच्छी तरह मेल खाता है कि लड़कियों की भागिदारी से ही एक शक्तिशाली समाज का निर्माण संभव है.

इस अवसर पर ग्राफ़िक्सऐड कंपनी के सीएमडी ऐडगुरू मुकेश गुप्ता ने बताया कि यह फिल्म समाज में लड़कियों की स्थिती को बेहतर बनाने का संदेश देती है. आज के आधुनिक युग में यह फिल्म यह दर्शाती है कि लड़कियां भी आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भरपूर योगदान देने की क्षमता रखती हैं.

मौके पर मौजूद मशहूर पंजाबी गायक मलकीत सिंह ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह की कहानियों की बहुत जरुरत है. ऐसी कहानियां समाज में दिशा-प्रेरक होती हैं. वहीं लोकप्रिय स्काई डाइवर पद्मश्री शीतल महाजन ने भी यह कहा कि उन्हें समाज में अपनी एक पहचान बनाने के लिए कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. मुहुर्त पर मौजूद जानेमाने शायर मेरठी ने कहा कि फिल्म मुस्लिम समाज की सोच, समाज बुराइयों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है. इसके अलावा प्रधानमंत्री जी के मिशन ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ को फिल्म की बुनियाद बनाया गया है.

 

ये भी पढ़े: Cong MP Dheeraj Sahu के ठिकानों पर मिला कुबेर का खजाना,353 करोड़ जब्त, नोटों की काउंटिंग खत्म

Graduate Farzana फिल्म में कशिश चौधरी और अज़रा खान- का हुआ सेलेक्शन

रवि सरीन फिल्म इंस्टीट्यूट के फाउंडर रवि सरीन व दिपाली सरीन का भी इस फिल्म में बहुत योगदान है. उनके ही इंस्टीट्यूट से दो मुख्य कलाकारों का सलेक्शन किया गया है. दिपाली सरीन ने इस मौके पर बताया, “हमें खुशी है कि हमारे इंस्टीट्यूट से दो प्रतिभाशाली विद्यार्थी- कशिश चौधरी और अज़रा खान- का सेलेक्शन किया गया है. इस अवसर पर फिल्म के निर्देशक इरशाद दिल्लीवाला ने बताया कि यह फिल्म वर्तमान मुस्लिम परिवेश में लड़कियों की स्थिती और उनकी सोच को उजागर करती है. इरशाद दिल्लीवाला ने ही इस फिल्म की पटकथा भी लिखी है.

मुहूर्त के अवसर पर फिल्म के सिनेमेट्रोग्राफर संजय दत्तानी , चीफ असिस्टेंट डाइरेक्टर , फिल्म एडिटर आदि भी उपस्थित थे. अन्य कलाकारों में संगीता सुयल, यामीन अंसारी, इंतज़ार खान, संजय गोयल, संजय जैन और जय भाटिया भी शामिल हैं.

Latest news

Related news